मई 2025 आरंभ, इस माह मनाए जाएंगे बुद्ध पूर्णिमा और शनि जयंती जैसे ये व्रत त्योहार
May 2025 Vrat Tyohar List: मई 2025 में वट सावित्री व्रत, शनि जयंती, नृसिंह जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, गंगा सप्तमी, सीता नवमी, भानु सप्तमी, परशुराम द्वादशी, मोहिनी एकादशी, अपरा एकादशी, हनुमान जयंती और ज्येष्ठ अमावस्या जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे. आइए जानते हैं मई 2025 में आने वाले व्रत और त्योहारों की संपूर्ण तिथियां...
By Shaurya Punj | May 1, 2025 6:28 AM
May 2025 Vrat Tyohar List: साल 2025 का मई महीना आद गुरुवार से प्रारंभ हो चुका है. इस महीने की शुरुआत मृगशिरा नक्षत्र में होगी और पंचांग के अनुसार यह चतुर्थी तिथि से आरंभ हो रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार मई में कुछ दिन वैशाख और ज्येष्ठ मास के भी होंगे. मई में कई ग्रहों का गोचर और व्रत त्योहार आने वाले हैं. यह महीना 31 मई को शनिवार को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के साथ समाप्त होगा. आइए जानते हैं मई में एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या सहित कौन-कौन से व्रत त्योहार आने वाले हैं.
मई 2025 के व्रत-त्योहार की लिस्ट
तिथि
व्रत त्योहार
1 मई 2025
विनायकी चतुर्थी व्रत
2 मई 2025
शंकराचार्य जयंती, संत सूरदास जयंती, रामानुजन जयंती, स्कंद षष्ठी