Navratri 2024 4th Day: नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्मांडा देवी की आरती
Navratri 2024 4th Day: नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की आराधना की जाती है. मां कूष्मांडा के आठ भुजाएं होने के कारण इन्हें अष्टभुजा के नाम से भी जाना जाता है. इनके सात हाथों में कमण्डल, धनुष, बाण, कमल का फूल, अमृत से भरा कलश, चक्र और गदा विद्यमान हैं. जबकि आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को प्रदान करने वाली जप माला है.
By Shaurya Punj | October 5, 2024 5:25 PM
Navratri 2024 4th Day, Maa Kushmanda Aarti: कल यानी 6 अक्टूबर, नवरात्रि का चौथा दिन है. इस दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरूप, मां कूष्मांडा की पूजा और आराधना की जाती है. नवरात्रि के इस विशेष अवसर पर मां कूष्मांडा की साधना करने से भक्तों को कठिन से कठिन रोगों से मुक्ति और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. देवी कूष्मांडा रिद्धि और सिद्धि प्रदान करने वाली मां मानी जाती हैं.