हथेली पर मछली का निशान तो मिलेंगे ये चमत्कारी फल

Palmistry, Fish sign on palm meaning: हाथ की हथेली पर बने निशान विभिन्न स्थानों पर उत्पन्न होते हैं. जिस स्थान पर मछली का निशान बनता है, उसी के अनुसार व्यक्ति को फल मिलते हैं.

By Shaurya Punj | February 19, 2025 11:56 AM
an image

Palmistry, Fish sign on palm meaning: भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति की इच्छा धनवान बनने की होती है. पैसे कमाने के लिए लोग दिन-रात मेहनत करते हैं. लेकिन हस्तरेखा विज्ञान में कई ऐसे चिन्ह बताए गए हैं जो व्यक्ति की आर्थिक समृद्धि का संकेत देते हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण चिन्ह मछली का है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति की हथेली पर मछली का चिन्ह होता है, वह भाग्यशाली माना जाता है. हाथ में मछली का चिन्ह अत्यंत शुभ माना जाता है. यह चिन्ह जिस पर्वत पर स्थित होता है, उसके अनुसार व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है. जानिए हथेली पर मछली के चिन्ह से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी.

जीवन रेखा पर मछली का चिह्न

हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, यदि जीवन रेखा पर मछली का चिह्न उपस्थित होता है, तो यह शुभता का प्रतीक माना जाता है. यह मान्यता है कि जीवन रेखा पर मछली का चिह्न लंबी आयु का संकेत भी देता है. ऐसे व्यक्तियों के पास धन और समृद्धि की कोई कमी नहीं होती.

हथेली पर बने पर्वत से चमक सकती है आपकी किस्मत

केतु पर्वत पर मछली का चिह्न

केतु पर्वत, जिसे मणिबंध रेखा भी कहा जाता है, पर मछली का चिह्न होना शुभ माना जाता है. ऐसा व्यक्ति धार्मिक प्रवृत्ति का होता है और समाज में मान-सम्मान अर्जित करता है.

बुध पर्वत पर मछली का चिह्न

बुध पर्वत पर मछली का चिह्न व्यक्ति की वाणी को प्रभावशाली बनाता है. वह अपनी वाणी के माध्यम से ही आय अर्जित करता है और अत्यधिक सफल होता है. उसे जीवनसाथी का भी सहयोग प्राप्त होता है, जिससे वह एक बड़ा व्यापारी बन सकता है.

गुरु पर्वत पर मछली का चिह्न

गुरु पर्वत पर मछली का चिह्न अत्यंत शुभ माना जाता है. हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, ऐसे व्यक्ति बुद्धिमान और ज्ञानी होते हैं.

शनि पर्वत पर मछली का प्रतीक

यदि शनि पर्वत के नीचे मध्यमा अंगुलि पर मछली का प्रतीक हो, तो उस व्यक्ति में रहस्यमय विद्याओं के प्रति गहरी रुचि होती है. ऐसे व्यक्ति न्यायप्रिय, अनुशासित और दार्शनिक स्वभाव के होते हैं. भगवान शनि की कृपा ऐसे लोगों पर सदैव बनी रहती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version