भाग्य रेखा पर ऐसा निशान तो आपका धनवान बनना पक्का

Palmistry: हाथ की रेखाएं अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, हथेली में उपस्थित चिन्ह और रेखाएं व्यक्ति के वर्तमान और भविष्य के रहस्यों को प्रकट करती हैं और उन्हें भाग्यशाली बनाती हैं. आइए हम भाग्य रेखा के बारे में जानते हैं, जो व्यक्ति को समृद्धि प्रदान करती है और कठिनाइयों को दूर करती है.

By Gitanjali Mishra | February 16, 2025 9:35 AM
an image

Palmistry, Lucky Fate line Sign: हमारी हथेली पर कई तरह की रेखाएं होती हैं.जो रेखाएं हमारे भाग्य और भविष्य को तय करती है.वहीं हथेली पर भाग्यरेखा होने से आपके भाग्यशाली होने का पता चलता है. ऐसी मान्यता है की भाग्य रेखा होने से व्यक्ति का जीवन सुख-सुविधा से संपन्न होता है.किसी के हथेली पर सही भाग्य रेखा विकसित होने से आपके जीवन मे जल्दी ही किसी भी कार्य में सफलता की प्राप्ति होती है.ज्योतिष के अनुसार हथेली पर भाग्य रेखा कई तरह की होती, जिसका ज्ञान अध्ययन करके ज्योतिष जातकों के भाग्य के बारे में भविष्यवाणी करते है.हथेली पर भाग्यरेखा मणिबंध स्थान से शुरू होती है,हथेली के मध्य उंगली के नीचे बने उभार तक रहती है. हालांकि इस उभार के स्थान को शनि पर्वत भी कहते हैं. जो भाग्य रेखा को शनि रेखा के नाम से जाना जाता हैं.

क्या आपके भी हथेली पर बने हैं ये भाग्यशाली रेखाएं?

स्वास्तिक के निशान

ऐसा माना जाता है कि हथेली पर बना स्वास्तिक का निशान अत्यंत शुभफलदायक होता है.कहां जाता है कि जिनकी हथेली पर ये चिन्ह बने होता है वो बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं.वहीं ऐसी मान्यता है कि ऐसे लोगों को श्रेष्ठता का मान-सम्मान समाज में अधिक मिलता है.यह हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक स्वास्तिक के निशान वाले जातक पर सदैव श्री गणेश की कृपा बनी रहती है.

हाथ कि ये रेखाएं से होती हैं करियर में परेशानी

त्रिशूल का निशान

हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो, जिनके हथेली पर त्रिशूल का निशान होता है वह बहुत सौभाग्यशाली होते है.अगर यह चिन्ह हृदय रेखा के सिरे पर बना हो और गुरु पर्वत के पास हो तो जातक को करियर में अधिक वृद्धि होती है.लेकिन अगर यह त्रिशूल का निशान सूर्य रेखा पर होता है तो जातकों को सरकारी नौकरी का पद प्राप्त होता है.साथ ही इसका अर्थ होता है कि इस निशान वाले जातक को जीवन में धन जैसी तंगी की कमी कभी नहीं होती हैं.

मछली का निशान

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर आपके हथेली पर मछली का निशान होना मंगल लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है.साथ ही ऐसी ज्योतिष मान्यता है कि ऐसे जातकों को अपने करियर में अधिक वृद्धि करते हैं.साथ ही भविष्य में बड़े बुंलद लक्ष्यों को हासिल करते हैं.

M का निशान

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आपके हथेली पर तीन रेखाओं से बनने वाले ‘M’ का चिन्ह लाभदायक होता है.कहते हैं ऐसे जातक बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं.जिनकी हथेली पर तीन रेखाएं मिलकर अंग्रेजी के अक्षर M जैसी बनती है, वहीं हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की हथेली पर अंग्रेजी का M बनाता है, उन्हें जीवन में सुख-समृद्धि और संपत्ति की कमी कभी नहीं होती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version