Parivartini Ekadashi 2024: परिवर्तिनी एकादशी पर विष्णु भगवान को इन उपायों से करें खुश
Parivartini Ekadashi 2024: परिवर्तिनी एकादशी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. शादी में आ रही अड़चन दूर होती है. आइए यहां जानें
By Shaurya Punj | September 13, 2024 8:29 AM
Parivartini Ekadashi 2024: भाद्रपद शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन परिवर्तिनी एकादशी मनाई जाती है. इसे पद्मा एकादशी (padam ekadashi) भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान की स्तुति से सभी पापों से मुक्ति मिलती है. आइए जानें परिवर्तिनी एकादशी के किन उपायों से विष्णु भगवान को खुश करें.
आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए करें कौन सा उपाय ?
परिवर्तिनी एकादशी के दिन पूजा करने के दौरान कुछ चांदी के सिक्के विष्णु भगवान के सामने रखें, इसके बाद पूजा के समापन के बाद लाल कपड़े में उन सिक्कों को बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होता नजर आ सकता है.
शादी नहीं हो रही है तो जरूर करें ये उपाय
अगर आप परिवर्तिनी एकादशी के दिन श्री हरि की मूर्ति का दूध और केसर के मिश्रण से अभिषेक करें तो इससे घर में होगा सुख समृद्धि का वास होता है.
शादी नहीं हो रही है तो जरूर करें ये उपाय
अगर आपकी शादी होने में अड़चन आ रही है तो परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले फूलों से बनी माला और पीली मिठाई अर्पित करें. इससे शादी के मामले में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है.
परिवर्तिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त क्या है ?
परिवर्तिनी एकादशी का व्रत इस साल 14 सितंबर 2024 यानी कल है. परिवर्तिनी एकादशी व्रत का पारण 15 सितंबर 2024 को किया जाएगा. इस दिन पारण का टाइम सुबह 6 बजकर 6 मिनट से लेकर 8 बजकर 34 मिनट तक रहने वाला है.