Indian Railways: पितृपक्ष के अवसर पर रेलवे ने दी ये सौगात, इस रूट पर चल रही है स्पेशल ट्रेन
Indian Railways: पितृ पक्ष के अवसर पर श्राद्ध जैसे धार्मिक अनुष्ठान के लिए बड़ी संख्या में गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
By Shaurya Punj | September 20, 2024 12:02 PM
Indian Railways: पितृ पक्ष या पितृ पक्ष हिंदू कैलेंडर में 16 दिनों तक चलता है है, जिसके दौरान हिंदू अपने पूर्वजों (पितरों) का तर्पण इत्यादी से याद करते हैं. सम्मान देते हैं. हर साल पितृ पक्ष के दौरान, देश भर से और विदेशों से लोग अपने पूर्वजों के लिए श्राद्ध और पिंडदान करने के लिए गया आते हैं.इस साल का पितृ पक्ष मेला 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक गया में लगेगा. इन दिनों में रेलवे ने पितृ पक्ष मेले के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की भी घोषणा की है.
गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन समय-सारिणी रानी कमलापति – गया पितृ पक्ष स्पेशल ट्रेन ट्रेन 01667 रानी कमलापति-गया 16 सितंबर से चार यात्राएं करेगी, जबकि ट्रेन 01668 गया-रानी कमलापति 19 सितंबर से तीन यात्राएं कर रही है.यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.
आपको बता दें बिहार के गया में पितृपक्ष के लिए पिंडदान किया जाता है. शास्त्रो में ऐसा माना जाता है कि जब तक गया में पिंडदान नहीं किया जाए तब तक पितरों को शांति नहीं मिलती. लोग अपने पितरों की तिथि के अनुसार गया में पिंड दान करते हैं.