Pradosh Vrat 2024: कब है ज्येष्ठ मास का पहला प्रदोष व्रत 3 या 4 जून को, यहां दूर करें कंफ्यूजन
Jyeshtha month Pradosh Vrat 2024: ज्येष्ठ मास का प्रदोष व्रत कब है, तिथि और तारीख को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन बना हुआ है. आइए जानते है प्रदोष व्रत, पूजा विधि और महत्व
By Radheshyam Kushwaha | June 1, 2024 3:29 PM
Jyeshtha month Pradosh Vrat 2024: ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो चुकी है. यह माह गर्मी के कारण सबसे ज्यादा कष्टकारी माना जाता है. इस माह में सूर्य भगवान अपने सबसे ताकतवर रूप में होते हैं, जिससे धरती पर भीषण गर्मी पड़ती है. इसलिए इस माह में व्रत रखना कठिन हो जाता है.ऐसा माना जाता है कि इस दौरान उपवास रखने से जीवन की सभी परेशानियों का निवारण होता है. ऐसे में प्रदोष व्रत रखने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है. इस बार ज्येष्ठ माह में प्रदोष व्रत 4 जून 2024, मंगलवार के दिन रखा जाएगा. मंगलवार के दिन पड़ने की वजह से इसे भौम प्रदोष व्रत के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ हनुमानजी की पूजा भी होती है ,इससे जातक की कुंडली से मांगलिक दोष दूर होता है.
प्रदोष व्रत के पूरे दिन रखना चाहिए उपवास
प्रदोष व्रत के पूरे दिन उपवास रखना चाहिए. इस दिन निर्जला उपवास करना और भी फलदायी माना जाता है. प्रदोष व्रत किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से शुरू किया जा सकता है, इस व्रत को कोई भी रख सकता है. ऐसा माना जाता है कि प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. प्रदोष का व्रत एक बार में 11 या 26 प्रदोष तक ही रखा जाता है. इसके बाद इसका उद्यापन कर देना चाहिए. हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत को सुख और समृद्धि बढ़ाने वाला माना जाता है. इस व्रत को करने से रोग,ग्रह दोष,कष्ट,पाप आदि से मुक्ति मिलती है. इस दिन की पूजा विधि से लेकर शुभ मुहूर्त के बारे में जान लेते हैं-
ज्येष्ठ भौम प्रदोष व्रत 2024 मुहूर्त
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 4 जून को प्रात: 12 बजकर 18 मिनट पर होगी. इस तिथि का समापन 4 जून की रात 10 बजकर 1 मिनट पर होगा. ऐसे में पहला प्रदोष व्रत 4 जून को रखा जाएगा. इस दौरान पूजा के लिए 2 घंटे 1 मिनट तक का समय प्राप्त . पूजा मुहूर्त – रात 07 बजकर 16 मिनट से – रात 09 बजकर 18 मिनट तक