Pregnancy Evil Eye Remedies For Mother and Baby: प्रेग्नेंसी में बाहर जाते समय करें ये आसान टोटके, नजर से रहेंगी दूर मां और बच्चा

Pregnancy Evil Eye remedies for Mother and baby: गर्भावस्था के दौरान मां और गर्भस्थ शिशु को नजर लगने का डर कई परिवारों में महसूस किया जाता है. खासकर जब गर्भवती महिला किसी सामाजिक या धार्मिक आयोजन में जाती है. ऐसे में कुछ पारंपरिक और सरल उपाय अपनाकर बुरी नजर से बचा जा सकता है. जानिए ऐसे प्रभावी टोटके.

By Shaurya Punj | July 17, 2025 2:46 PM
an image

Pregnancy Evil Eye remedies for Mother and baby: गर्भावस्था एक बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण चरण होता है, जहां शारीरिक और मानसिक देखभाल के साथ-साथ नकारात्मक ऊर्जा से भी सुरक्षा जरूरी मानी जाती है. हमारी पारंपरिक मान्यताओं में यह विश्वास है कि गर्भवती महिलाओं और उनके गर्भस्थ शिशु को आसानी से नजर लग सकती है, खासकर जब वे किसी सामाजिक या धार्मिक आयोजन में शामिल होती हैं. ऐसे में कुछ पुराने और प्रभावशाली टोटके पीढ़ियों से आजमाए जाते रहे हैं, जो अब भी उतने ही कारगर माने जाते हैं.

काले धागे की शक्ति

मंगलवार या शनिवार को बाएं पैर में काला धागा बांधना नजर दोष से बचाने के लिए शुभ माना जाता है. यह नकारात्मक ऊर्जा को शरीर से दूर रखता है.

अगर सोलह सोमवार व्रत के दिन आएं पीरियड्स तो क्या करें

नींबू और मिर्च का उपाय

घर से बाहर निकलने से पहले अपने पर्स या बैग में एक नींबू और दो हरी मिर्च रखें. यह पारंपरिक तरीका बुरी नजर और ऊर्जा से रक्षा करता है.

काजल का सुरक्षात्मक टीका

नाभि के नीचे या कान के पीछे काजल का छोटा सा टीका लगाने से बुरी नजर टलती है. यह उपाय सरल है लेकिन काफी प्रभावशाली माना जाता है.

पायल या बिछिया पहनना देगी सकारात्मकता

चांदी की पायल या बिछिया पहनने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और नकारात्मकता प्रवेश नहीं कर पाती.

काला कपड़ा रखें साथ

पर्स या कपड़ों में एक छोटा काले रंग का कपड़ा रखना भी नजर दोष को दूर करने में सहायक माना जाता है.

मंत्र जप कर बढ़ाएं सकारात्मकता

बाहर निकलते समय “ॐ नमः शिवाय” या “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र का 11 बार जाप करने से मानसिक शांति मिलती है और शुभ ऊर्जा का संचार होता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version