Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र संबंध को और भी मजबूत करता है. हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इस साल रक्षा बंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधेंगी और उनके लंबे और सुखद जीवन की कामना करेंगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि राखी का रंग और डिज़ाइन राशि के अनुसार चुना जाए, तो इससे भाई के जीवन में तरक्की के योग बनते है, इसके साथ ही भाई के जीवन में आने वाली बधाएं टल जाती हैं. वहीं भाई के साथ-साथ बहन के जीवन में भी सुख-समृद्धि आती है. आइए जान लेते हैं कि बहनों को राशि के अनुसार भाई की कलाई पर किस रंग की राखी बांधनी चाहिए-
संबंधित खबर
और खबरें