Raksha Bandhan 2025 पर ये 5 धार्मिक उपाय अपनाएं, भाई को मिलेगा लंबी उम्र और सफलता का वरदान

Raksha Bandhan 2025 : आप इन धार्मिक उपायों को श्रद्धा और भक्ति से करेंगी, तो निश्चित ही आपके भाई का जीवन सफल, सुरक्षित और समृद्ध होगा. ईश्वर से यही कामना करें कि हर बहन-भाई का रिश्ता हमेशा अटूट और मधुर बना रहे.

By Ashi Goyal | July 25, 2025 7:31 PM
an image

Raksha Bandhan 2025 : रक्षाबंधन एक विशेष अवसर है जब बहनें अपने भाई की रक्षा और समृद्धि के लिए न केवल राखी बांधती हैं, बल्कि दिल से प्रार्थना भी करती हैं. हिन्दू धर्म में यह पर्व मात्र एक परंपरा नहीं, बल्कि भाई-बहन के बीच पवित्र बंधन का प्रतीक है. इस वर्ष रक्षाबंधन 09 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा, और शुभ बात यह है कि इस दिन भद्रा का साया नहीं है, जिससे दिन भर राखी बांधने का शुभ समय रहेगा. अगर आप चाहती हैं कि आपका भाई स्वस्थ, दीर्घायु और सफल जीवन जिए, तो इस रक्षाबंधन पर नीचे दिए गए धार्मिक उपाय जरूर अपनाएं:-

– राखी बांधते समय रक्षा मंत्र का उच्चारण करें

राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि एक आशीर्वाद है. जब आप राखी बांधें, तब निम्न रक्षा मंत्र का जप करें:
“येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः
तेन त्वां प्रतिबध्नामि रक्षे माचल माचल”
इस मंत्र का उच्चारण भाई की रक्षा के लिए अत्यंत प्रभावी होता है.

– शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर भाई की दीर्घायु की प्रार्थना करें

रक्षाबंधन के दिन सुबह जल्दी उठकर नजदीकी शिव मंदिर जाएं और भगवान शिव को कच्चा दूध, बेलपत्र और जल अर्पित करें. भगवान शिव से भाई की लंबी उम्र और जीवन में शांति की कामना करें.

– काली नजर और बाधाओं से रक्षा के लिए काला धागा बांधें

राखी बांधने से पहले भाई की कलाई पर काले रंग का मौली या धागा बांधें. यह धार्मिक उपाय भाई को नजर दोष और नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है.

– भाई के माथे पर चंदन और अक्षत से तिलक करें

चंदन और चावल का तिलक शुभता और ऊर्जा का प्रतीक होता है. तिलक लगाते समय यह मंत्र बोलें:
“तिलक करूं मैं प्रेम से, रक्षा का संकल्प लेकर
सुखी रहे तू सदा जीवन में, यह वर मांगूं मैं ईश्वर से”

– भाई को तुलसी दल से जल पिलाएं

तुलसी को हिन्दू धर्म में अत्यंत पवित्र माना गया है. रक्षाबंधन के दिन भाई को तुलसी पत्ते डालकर जल पिलाएं। यह जल उसके भीतर सकारात्मक ऊर्जा और स्वास्थ्य का संचार करेगा.

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025 : श्रावण पूर्णिमा को ही क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन? जानिए शास्त्रों की बात

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025 : राखी बांधने से पहले करें ये मंत्र, स्नान और हवन? जानिए वैदिक राखी विधि

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2025 : राखी और जनेऊ, क्या जानते हैं दो पवित्र सूत्रों के बीच का आध्यात्मिक अंतर?

रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि बहन के प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाओं का अवसर है. यदि आप इन धार्मिक उपायों को श्रद्धा और भक्ति से करेंगी, तो निश्चित ही आपके भाई का जीवन सफल, सुरक्षित और समृद्ध होगा. ईश्वर से यही कामना करें कि हर बहन-भाई का रिश्ता हमेशा अटूट और मधुर बना रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version