Raksha Bandhan Puja Thali 2025 : क्या आप सही पूजा सामग्री इस्तेमाल कर रहे हैं? देखें राखी पूजा थाली चेकलिस्ट
Raksha Bandhan Puja Thali 2025 : आप सही पूजा सामग्री का प्रयोग करते हैं, तो न केवल आपका पर्व सफल होता है, बल्कि आप अपने भाई के जीवन में सुख, समृद्धि और रक्षा का आशीर्वाद भी भेजते हैं.
By Ashi Goyal | August 1, 2025 11:31 PM
Raksha Bandhan Puja Thali 2025 : रक्षाबंधन, भाई-बहन के पवित्र प्रेम और रक्षा-संकल्प का पर्व है यह केवल एक सामाजिक परंपरा नहीं, बल्कि एक धार्मिक अनुष्ठान भी है, जिसमें पूजा थाली का विशेष महत्व होता है. लेकिन अक्सर लोग यह नहीं जानते कि पूजा थाली में क्या-क्या सामग्री होनी चाहिए और क्यों. आइए जानें 2025 की रक्षाबंधन पूजा थाली में किन-किन वस्तुओं का होना आवश्यक है और उनका धार्मिक महत्व क्या है:-
– राखी
पूजा थाली का केंद्र बिंदु होती है राखी, जिसे ‘रक्षा सूत्र’ भी कहा जाता है. यह केवल एक धागा नहीं, बल्कि बहन की प्रार्थना, विश्वास और प्रेम का प्रतीक है. राखी को पहले भगवान को अर्पित करना चाहिए, फिर भाई की कलाई पर बांधा जाता है.
– रोली और अक्षत
रोली से तिलक करना और अक्षत लगाना एक शास्त्रसम्मत प्रक्रिया है. रोली तिलक से मंगलता और ऊर्जा आती है, वहीं अक्षत भाई के जीवन में अखंड सुख और समृद्धि की कामना का प्रतीक है.
– कपूर और दीपक
पूजा के समय दीपक और कपूर जलाना बहुत आवश्यक होता है. इससे वातावरण शुद्ध और सकारात्मक होता है. आरती करते समय कपूर से भाई की निगेटिव एनर्जी दूर होती है और परिवार में सौहार्द बना रहता है.
– मिठाई और मिश्री
राखी बांधने के बाद भाई को मिठाई खिलाई जाती है, जो कि रिश्ते में मधुरता और सौहार्द का प्रतीक है. आप घर की बनी हुई ढेर सारी मिठाइ जैसे बेसन के लड्डू, मिश्री या माखन-मिश्री भी शामिल कर सकते हैं.
– फूल, चंदन और जल पात्र
फूल और चंदन ईश्वर की भक्ति और भाई के जीवन में सौंदर्य व शांति का संकेत देते हैं. एक छोटा जल पात्र या गंगाजल भी रखें, जो पवित्रता का प्रतीक है. कुछ लोग श्रीकृष्ण की पूजा भी इसी थाली से करते हैं.
2025 की रक्षाबंधन पूजा थाली केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि एक धार्मिक विधि है जिसमें हर सामग्री का आध्यात्मिक महत्व है. यदि आप सही पूजा सामग्री का प्रयोग करते हैं, तो न केवल आपका पर्व सफल होता है, बल्कि आप अपने भाई के जीवन में सुख, समृद्धि और रक्षा का आशीर्वाद भी भेजते हैं.