कब होगी रमजान की शुरुआत, पहला रोजा इस दिन, यहां जानें सबकुछ

Ramadan 2025 Starting Date: रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत निकट है. हालांकि, रोजा कब से रखा जाएगा, इसका निर्धारण चांद के दर्शन के बाद ही किया जाता है. आइए जानते हैं कि इस वर्ष रोजा कब से शुरू होंगे.

By Shaurya Punj | February 28, 2025 11:57 AM
an image

Ramadan 2025 Starting Date: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान वर्ष का नौवां महीना होता है. इस महीने के दौरान, लोग उपवास रखते हैं और महीने के अंतिम दिन धूमधाम से ईद-उल-फितर का पर्व मनाते हैं. आइए, जानते हैं कि इस वर्ष रमजान का महीना कब से प्रारंभ हो रहा है.

कब से होगी रमजान की शुरूआत

इस वर्ष रमजान की शुरुआत 28 फरवरी या 1 मार्च से होने की संभावना जताई जा रही है. इसकी तिथि अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि यह चांद के दर्शन पर निर्भर करती है. रमजान का महीना तब शुरू होता है जब नया चांद दिखाई देता है. इस स्थिति में, यदि 28 फरवरी को रमजान का चांद दिखाई देता है, तो 1 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. दूसरी ओर, यदि 1 मार्च को चांद नजर आता है, तो पहला रोजा 2 मार्च को रखा जाएगा.

इस दिन से शुरू होगा रमजान का महीना, इन कार्यों को करने से होती है मनाही

क्यों खास है रमजान का महीना

रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हैं. रोजा सूरज उगने से लेकर सूर्यास्त तक होता है. इस दौरान, सहरी के समय सूर्योदय से पहले कुछ भोजन किया जाता है. पूरे दिन किसी भी प्रकार का भोजन या पेय नहीं लिया जाता. सूर्यास्त के बाद रोजा को तोड़ा जाता है, जिसे इफ्तारी कहा जाता है. रमजान में नमाज अदा करने का विशेष महत्व है. प्रत्येक मुसलमान के लिए दिन में पांच बार नमाज पढ़ना अनिवार्य है, और रमजान के दौरान इसे विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है. इस्लाम में दान का भी बड़ा स्थान है, और रमजान में नमाज के बाद जकात को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version