Rashifal For Friday People : शुक्रवार को जन्में लोग जरूर करें ये काम, परेशानीयों में मिलेगी मदद

Rashifal For Friday People : शुक्रवार को जन्मे लोग यदि इन पांच धार्मिक कार्यों को श्रद्धा और निष्ठा से अपनाएं, तो उनके जीवन में धन, वैभव, प्रेम और पारिवारिक सुख सदैव बना रहेगा.

By Ashi Goyal | May 15, 2025 10:09 PM
an image

Rashifal For Friday People : शुक्रवार को जन्मे लोगों के लिए राशिफल और विशेष कार्य बताए गए हैं जिन्हें धार्मिक दृष्टिकोण से करना शुभ माना गया है. ये कार्य जीवन में सुख, शांति, प्रेम और आर्थिक समृद्धि लाते हैं. शुक्रवार का संबंध मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह से होता है, इसलिए इस दिन जन्म लेने वालों पर विशेष आध्यात्मिक प्रभाव होता है:-

– मां लक्ष्मी की नियमित पूजा करें

शुक्रवार को जन्मे व्यक्तियों को मां लक्ष्मी की आराधना नियमित रूप से करनी चाहिए. सफेद या गुलाबी वस्त्र पहनकर मां लक्ष्मी को खीर, मिश्री और कमल का फूल अर्पित करें. इससे धन-धान्य में वृद्धि होती है और जीवन में समृद्धि आती है.

– व्रत और दान का पालन करें

शुक्रवार को व्रत रखने की परंपरा विशेष रूप से शुभ मानी गई है. इस दिन व्रत रखने से शुक्र दोष शांत होता है और वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है. साथ ही इस दिन गरीबों और कन्याओं को सफेद वस्त्र, चावल, मिश्री या सुहाग सामग्री दान करें.

– सुंदर और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें

शुक्र ग्रह सौंदर्य और ऐश्वर्य का प्रतीक है, इसलिए शुक्रवार को जन्मे लोगों को अपने घर और शरीर की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. घर में सुंदर सजावट और सुगंधित वातावरण बनाए रखें, जिससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.

– शुक्र ग्रह के उपाय करें

अगर कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है, तो शुक्रवार को चांदी की वस्तु धारण करें या शुक्र के बीज मंत्र “ॐ शुं शुक्राय नमः” का 108 बार जाप करें. इससे जीवन में प्रेम, कला, सौंदर्य और रिश्तों में स्थायित्व प्राप्त होता है.

– माता-पिता और स्त्रियों का सम्मान करें

शुक्रवार को जन्मे लोगों के लिए माता-पिता तथा स्त्रियों का सम्मान करना अत्यंत आवश्यक होता है. ये कार्य न केवल पुण्य देते हैं, बल्कि घर में सुख-शांति और मां लक्ष्मी की कृपा को बनाए रखते हैं. विशेषकर स्त्रियों को उपहार देना और उनके प्रति प्रेमभाव रखना शुभ फल प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें : इस खास मुहूर्त में लगाएं मेहंदी, जीवन भर मिलेगी वैवाहिक सुख-शांति

यह भी पढ़ें :हाथों में ऐसे सजाएं अपने मेहबूब की मेहंदी, नाराज पति लगा लेंगे गले

यह भी पढ़ें : Shash Raj Yog: कुंडली में शश राजयोग का राज, शनि की कृपा से भरता है खजाना

शुक्रवार को जन्मे लोग यदि इन पांच धार्मिक कार्यों को श्रद्धा और निष्ठा से अपनाएं, तो उनके जीवन में धन, वैभव, प्रेम और पारिवारिक सुख सदैव बना रहेगा. ये कार्य न केवल आध्यात्मिक उन्नति में सहायक होते हैं, बल्कि मानसिक और सामाजिक संतुलन भी बनाए रखते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version