Rashifal For Saturday People : शनिवार को जन्में लोग जरूर करें ये काम, शनिदेव होंगे प्रसन्न

Rashifal For Saturday People : शनिवार को जन्में व्यक्ति यदि इन धार्मिक उपायों को जीवन में अपनाते हैं, तो शनिदेव की कृपा उनके ऊपर बनी रहती है.

By Ashi Goyal | May 17, 2025 12:07 AM
an image

Rashifal For Saturday People : शनिवार का दिन शनि देवता को समर्पित माना जाता है. जिनका जन्म शनिवार को हुआ है, उन पर शनिदेव की विशेष दृष्टि होती है. शनिदेव कर्मों के देवता हैं, अतः यह जरूरी है कि शनिवार को जन्मे व्यक्ति अपने कर्म, आचरण और व्यवहार में शुद्धता बनाए रखें. यदि ये जातक कुछ खास कार्य नियमित रूप से करें, तो शनिदेव की कृपा जीवन में स्थायी सुख, समृद्धि और शांति लेकर आती है:-

– शनिदेव की पूजा और दीपदान करें

शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके साथ ही “ओम शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें. इससे शनि दोषों का शमन होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

– निर्धनों और जरूरतमंदों की सहायता करें

शनिदेव को सेवा भाव बहुत प्रिय है. शनिवार को जन्में जातकों को चाहिए कि वे अंधे, अपाहिज या वृद्ध व्यक्तियों को भोजन, वस्त्र या धन का दान करें. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती ह

– काले तिल, लोहे, तेल का दान करें

शनिवार के दिन काले तिल, सरसों का तेल, काले कपड़े और लोहे से बनी वस्तुएं दान करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या जैसे प्रभाव भी शांत होते हैं. यह कार्य विशेष रूप से सूर्योदय या सूर्यास्त के समय करना शुभ होता है.

– स्वच्छ जीवन शैली अपनाएं

शनिदेव अनुशासन और न्याय के प्रतीक हैं. शनिवार को जन्में लोगों को चाहिए कि वे अपने जीवन में स्वच्छता, संयम और ईमानदारी को अपनाएं. गलत रास्ते से अर्जित धन या दूसरों को कष्ट पहुंचाने वाले कार्य शनिदेव की दृष्टि में अपराध हैं.

– हनुमानजी की आराधना करें

शनिदेव हनुमानजी के परम भक्त हैं और उनकी पूजा से शनिदेव शांत रहते हैं. शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ, सिंदूर अर्पण और प्रसाद वितरण करना अत्यंत लाभकारी होता है. इससे जीवन के संकट दूर होते हैं और आत्मबल में वृद्धि होती है.

यह भी पढ़ें :  Rashifal For Friday People : शुक्रवार को जन्में लोग जरूर करें ये काम, परेशानीयों में मिलेगी मदद

यह भी पढ़ें : इस खास मुहूर्त में लगाएं मेहंदी, जीवन भर मिलेगी वैवाहिक सुख-शांति

यह भी पढ़ें :  Vat Savitri Vrat 2025 : क्या कुंवारी लड़की भी रख सकती है वट सावित्री व्रत? जानें

शनिवार को जन्में व्यक्ति यदि इन धार्मिक उपायों को जीवन में अपनाते हैं, तो शनिदेव की कृपा उनके ऊपर बनी रहती है और वे दुख, दरिद्रता व रोग से मुक्त रहते हैं. इन उपायों से भाग्य जागृत होता है और जीवन सुखमय बनता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version