– सूर्य देव को अर्घ्य देना
रविवार को जन्में जातकों के लिए प्रतिदिन प्रातः काल उठकर सूर्य देव को जल चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है. तांबे के लोटे में जल, लाल फूल, अक्षत और रोली मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देने से सूर्य की कृपा प्राप्त होती है. इससे आत्मबल, आत्मविश्वास, और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है.
– आदित्य ह्रदय स्तोत्र या सूर्य मंत्रों का जाप
रविवार को जन्मे व्यक्ति को प्रतिदिन या कम से कम रविवार के दिन “आदित्य ह्रदय स्तोत्र” या ” ओम घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का 108 बार जाप अवश्य करना चाहिए. इससे मन की चंचलता शांत होती है और निर्णय क्षमता में सुधार आता है.
– लाल वस्त्र या लाल वस्तुएं दान करना
रविवार के दिन जन्मे लोगों को इस दिन लाल वस्त्र, गुड़, तांबा या लाल मसूर की दाल जैसे सूर्य से संबंधित वस्तुओं का दान करना चाहिए. यह दान सूर्य दोष को शांत करता है और जीवन में स्थायित्व एवं समृद्धि लाता है.
– बुजुर्गों और पिता का सम्मान करना
सूर्य ग्रह पिता का प्रतिनिधित्व करता है. रविवार को जन्मे जातकों को विशेष रूप से अपने पिता, गुरु और वरिष्ठों का सम्मान करना चाहिए. इनके आशीर्वाद से जीवन में बाधाएं दूर होती हैं और सफलता प्राप्त होती है.
– नेत्र और ह्रदय की देखभाल करना
चूंकि सूर्य आंखों और ह्रदय का अधिपति ग्रह है, इसलिए रविवार को जन्में लोगों को अपने नेत्रों और दिल की सेहत का ध्यान रखना चाहिए. गर्मी, तेज धूप, तनाव और अत्यधिक क्रोध से बचें. नियमित ध्यान, प्राणायाम और स्वस्थ खानपान से सूर्य की ऊर्जा को संतुलित किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Self Improvement : कभी न करें इन 5 चीजों का दान, घट जाती स्वयं की वरक्कत
यह भी पढ़ें :Numerology : किस्मत चमकाने वाला मौका देता है केतु, क्या आपका मूलांक है इस लिस्ट में?
यह भी पढ़ें : Ganga Dussehra Daan 2025 : गंगा दशहरा के दिन करें इन चीजों का दान
रविवार को जन्में व्यक्ति विशेष रूप से भाग्यशाली होते हैं यदि वे सूर्य से संबंधित इन आध्यात्मिक उपायों को अपनाएं. ये कार्य न केवल उनके व्यक्तित्व को निखारते हैं बल्कि जीवन में सुख, शांति और सफलता भी प्रदान करते हैं.