Sawan 2025 Shadi Upay: हर व्यक्ति अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहता है, और विवाह उसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. लेकिन कई बार लड़कियों और लड़कों की कुंडलियों में मौजूद दोषों के कारण विवाह में रुकावटें आ जाती हैं. यह समस्या न केवल लड़के, लड़कियों के लिए नहीं बल्कि उनके परिवार के लिए भी चिंता का विषय बन जाती है. विशेष रूप से जब विवाह में बार-बार अड़चनें आने लगें, तो अभिभावक भी मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं. सावन का माह शुरू होने जा रहा है, ऐसी स्थिति में कुंवारी कन्याओं के लिए सावन के सोमवार और युवकों के लिए कुछ विशेष उपायों को अपनाने से विवाह की राह में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सकता है. आज हम आपको ऐसे ही प्रभावशाली उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.
सावन के सोमवार को रखें व्रत
सावन महीने के हर सोमवार को व्रत रखना अत्यंत फलदायी माना गया है. इस दिन शिवलिंग पर शुद्ध जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और शहद चढ़ाएं. साथ ही “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करते हुए अपने मनचाहे जीवनसाथी की प्रार्थना करें.
Sawan 2025 में बाल और दाढ़ी नहीं कटवाते हैं लोग, जानें इसके पीछे की धार्मिक वजह
माता पार्वती की पूजा करें
मां पार्वती को विवाह, सौभाग्य और समर्पण की देवी माना जाता है. उनकी कृपा पाने के लिए उन्हें लाल चूड़ियां, सिंदूर, कुमकुम, बिंदी आदि सुहाग की वस्तुएं अर्पित करें. रोजाना “ॐ ह्रीं गौर्यै नमः” मंत्र का जाप करें, जिससे विवाह योग मजबूत होते हैं.
शिव-पार्वती विवाह कथा का श्रवण करें
सावन में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की पौराणिक कथा सुनना अथवा उसका पाठ करना बेहद शुभ होता है. यह कथा मानसिक शांति देती है और विवाह में आ रही रुकावटों को दूर करने में मदद करती है.
कुंवारी कन्याएं करें कांवड़ सेवा
यदि स्वास्थ्य और परिस्थिति अनुकूल हो, तो कुंवारी लड़कियां सावन में कांवड़ लाकर शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करें. यह उपाय उन्हें शिव-पार्वती जैसा जीवनसाथी प्राप्त करने की दिशा में प्रेरित करता है.
रुद्राभिषेक कराएं या स्वयं करें
सावन के पवित्र मास में रुद्राभिषेक कराना अत्यंत शुभ माना गया है. यह उपाय कुंडली में मौजूद विवाह संबंधित दोषों को शांत करता है और शीघ्र विवाह के मार्ग को प्रशस्त करता है.
करें गौ सेवा
हर गुरुवार को गौ माता को हरा चारा, रोटी या गुड़ खिलाएं. यह सरल सा उपाय न केवल पुण्य का कार्य है, बल्कि इससे देवी लक्ष्मी की कृपा मिलती है और विवाह से जुड़ी रुकावटें दूर होती हैं.