Sawan Special Bhog: सावन में शिव को अर्पित करें ये भोग, जीवन में आएगी शांति

Sawan Special Bhog: सावन का महीना भगवान शिव की उपासना का उत्तम समय होता है. इस दौरान भक्त विशेष भोग अर्पित कर भोलेनाथ की कृपा पाने का प्रयास करते हैं. जानिए, वे कौन-कौन से भोग हैं जिन्हें सावन में शिवजी को अर्पित करने से जीवन में शांति, सुख और समृद्धि प्राप्त होती है.

By Shaurya Punj | July 10, 2025 11:02 AM
an image

Sawan Special Bhog: सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम समय माना गया है. इस माह विशेषकर सोमवार के दिन भक्तगण व्रत रखते हैं, शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं और शिवजी को प्रिय भोग अर्पित करते हैं, जिससे उनका आशीर्वाद प्राप्त हो सके. धार्मिक ग्रंथों और पुराणों में कई ऐसे भोगों का उल्लेख मिलता है जो भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय हैं और जिन्हें सावन में अर्पित करना विशेष फलदायी माना जाता है. आइए जानते हैं वे प्रमुख भोग:

भांग और धतूरा

शिवजी को भांग और धतूरा अत्यंत प्रिय हैं. ये औषधीय गुणों से युक्त हैं और शिव की तामसिक शक्ति का प्रतीक माने जाते हैं. इन्हें अर्पित करने से विशेष अनुग्रह मिलता है.

Sawan 2025: सावन में शिवजी को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाएं ये खास वस्तुएं

शहद और घी

शहद व घी पंचामृत के मुख्य घटक हैं. इनका शिवलिंग पर अभिषेक करने से आरोग्य, बल और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.

फल और मिठाई

बेलफल, केला, नारियल जैसे फल तथा गुड़ से बने लड्डू या अन्य मिठाइयाँ शिवजी को अर्पित की जाती हैं. ये भोग इच्छाओं की पूर्ति और सुख-समृद्धि का प्रतीक हैं.

सादा जल व गंगाजल

गंगाजल और सादा जल से शिवलिंग का अभिषेक करना अत्यंत पवित्र माना गया है. यह आत्म-शुद्धि और पापों के क्षय का प्रतीक होता है.

सफेद चावल और तिल

सफेद रंग की वस्तुएं शिवजी को प्रिय हैं. सफेद चावल, तिल और खीर जैसे भोग सौभाग्य और मानसिक शांति प्रदान करते हैं.

सावन में श्रद्धा भाव से ये भोग अर्पित करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. ये भोग न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि साधक के आध्यात्मिक उत्थान का मार्ग भी प्रशस्त करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version