Shami Plant Benefits in Sawan: क्या सावन में लगाना चाहिए शमी का पौधा? जानिए इसके पीछे की मान्यताएं

Shami Plant Benefits in Sawan: सावन माह भगवान शिव की आराधना का उत्तम समय माना जाता है. इस दौरान शमी का पौधा लगाना अत्यंत शुभ और फलदायक होता है. मान्यताओं के अनुसार यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और शनि दोष से राहत दिलाता है. जानिए शमी पौधे से जुड़ी धार्मिक मान्यताएं और लाभ.

By Shaurya Punj | July 15, 2025 10:51 AM
an image

Shami Plant Benefits in Sawan: सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति और उपासना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस माह में भक्तजन व्रत रखते हैं, जलाभिषेक करते हैं और विभिन्न पूजन-पाठ के माध्यम से भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. ऐसे ही पुण्य कार्यों में एक महत्वपूर्ण कार्य है शमी वृक्ष का पौधा लगाना, जिसे अत्यंत कल्याणकारी और शुभ फलदायक माना गया है.

धार्मिक मान्यता के अनुसार, शमी वृक्ष नकारात्मकता का नाश करता है और सौभाग्य की वृद्धि करता है. मान्यता है कि इस वृक्ष में भगवान शिव, देवी शक्ति और शनि देव का वास होता है. इसीलिए सावन जैसे पावन महीने में शमी का पौधा लगाना विशेष रूप से फलदायक माना गया है.

 भगवान शिव को प्रिय क्यों है बेलपत्र? सावन में जानें इसका रहस्य

शमी के पौधे से धार्मिक लाभ

सावन के सोमवार, शनिवार या रविवार को शमी का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है. यदि इसे किसी पवित्र स्थान या घर के आंगन में लगाकर प्रतिदिन जल अर्पित किया जाए तो दरिद्रता, रोग और जीवन की बाधाएं दूर होने लगती हैं. शिव पूजा में शमी के पत्ते अर्पित करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और विशेष कृपा प्रदान करते हैं.

ज्योतिषीय दृष्टि से लाभ

शनि दोष, साढ़ेसाती या ढैय्या से पीड़ित लोगों के लिए शमी का पौधा अत्यंत लाभकारी होता है. यह नकारात्मक ग्रह प्रभाव को कम करता है और जीवन में स्थिरता, सफलता और मानसिक शांति प्रदान करता है. सावन में शमी का पौधा लगाना केवल धार्मिक कृत्य नहीं, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा, आध्यात्मिक उन्नति और पर्यावरण संतुलन के लिए भी अत्यंत लाभकारी है. यह भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम माना जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version