Shani Vakri 2024: ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव, इन 4 राशियों पर पड़ सकता है भारी
Shani Vakri 2024: शनि 30 जून से कुंभ राशि में वक्री हो रहे हैं और 15 नवंबर तक वो उल्टी चाल चलेंगे. शनि का ये परिवर्तन कुछ राशियों के लिए कष्टकारी साबित होगा तो कुछ राशियों को शनि की ये चाल काफी लाभ देने वाली है
By Shaurya Punj | June 28, 2024 2:54 PM
Shani Vakri 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. 29 जून को ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण घटना घटने वाली है. इस दिन, शनि कुंभ राशि में वक्री (प्रतिगामी) अवस्था में प्रवेश करेंगे और बुध कर्क राशि में गोचर करेंगे. ग्रहों की इस स्थिति का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन मेष, कर्क, सिंह और तुला राशि वालों को विशेष रूप से सतर्क रहना होगा.
इन राशियों पर कैसा होगा प्रभाव
मेष राशि: शनि की वक्री चाल और बुध के गोचर से मेष राशि वालों को आर्थिक हानि और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि: कर्क राशि के लिए यह समय करियर और व्यापार के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. धन हानि और ऋण का बोझ बढ़ सकता है.
सिंह राशि: परिवारिक जीवन में तनाव और स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ सकती हैं.
तुला राशि: तुला राशि वालों को नौकरी और व्यापार में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है.
शनि: शनि की वक्री चाल के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए शनिदेव की पूजा करें, शनि स्तोत्र का पाठ करें और नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करें.
बुध: बुध के गोचर के दौरान बुधवार का व्रत रखें, गणेश जी की पूजा करें और हरी मटर का दान करें.
इन राशियों को मिलेगा लाभ
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों को करियर में तरक्की मिल सकती है. व्यापार में लाभ हो सकता है. समाजिक क्षेत्र मजबूत बनेगा आय के स्त्रोत बढ़ेंगे.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को नई नौकरी या व्यवसाय के अवसर मिल सकते हैं. पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा नए नौकरी की तलाश में है सफलता मिलेगी.
कन्या राशि: कन्या राशि वालों को धन प्राप्ति के नए अवसर मिल सकते हैं. व्योपार ठीक चलेगा, भाई बहन का सहयोग मिलेगा. प्रेम संबन्ध मजबूत बनेगा.
मकर राशि: मकर राशि वालों को सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. स्थाई संपति का लाभ होगा नए मकान की खरीदारी हो सकता है. प्रेम संबन्ध अनुकुल रहेगा, पत्नी के स्वस्थ ठीक रहेगा.
जन्मकुंडली से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847