Shiv Aarti: ॐ जय शिव ओंकारा … शिव आरती के जप से सावन में मिलेगा शिव कृपा का विशेष आशीर्वाद

Shiv Aarti in Sawan: सावन का पावन महीना भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दौरान "ॐ जय शिव ओंकारा" जैसी दिव्य आरती का जप भक्तों को विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा और शिव कृपा का आशीर्वाद प्रदान करता है. यह आरती न केवल मन को शांति देती है, बल्कि जीवन में सकारात्मकता और समृद्धि का संचार भी करती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2025 1:40 PM
an image

Shiv Aarti in Sawan: सावन माह में शिव आराधना का विशेष महत्व होता है। इस पवित्र समय में “ॐ जय शिव ओंकारा” आरती का जप करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. यह आरती नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और भक्ति भाव से जीवन में सुख, शांति व सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है.

शिव जी की आरती

ॐ जय शिव ओंकारा

ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव…

एकानन चतुरानन पंचानन राजे,
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे॥ ॐ जय शिव…

दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे,
त्रिगुण रूप निरखते, त्रिभुवन जन मोहे॥ ॐ जय शिव…

अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी,
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥ ॐ जय शिव…

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे॥ ॐ जय शिव…

कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूल धर्ता,
जगकर्ता जगभर्ता जग संहारकर्ता॥ ॐ जय शिव…

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका,
प्रणवाक्षर में शोभित यह त्रिवेद का टीका॥ ॐ जय शिव…

शिव ओंकारा शिव ओंकारा हर ऊंकारा,
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अर्द्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव…

ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अर्द्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version