Shubh Sanket: सुबह-सुबह दिख जाए ये चीजें, तो समझिए खुल गया है किस्मत का ताला

Shubh Sanket: शकुन शास्त्र के अनुसार, सुबह घर से निकलते समय कुछ विशेष संकेत मिलें, तो वे हमारे दिन को शुभ बनाने की ओर इशारा करते हैं. जैसे किसी सफाई कर्मचारी को देखना, मंदिर की घंटी या शंख की ध्वनि सुनना, या फिर गाय और हाथी जैसे पवित्र जानवर दिखना ये सभी संकेत इस बात का संकेत होते हैं कि आज का दिन हमारे लिए विशेष हो सकता है. मान्यताओं के अनुसार, ये संकेत न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं, बल्कि हमारे जरूरी काम भी सफलतापूर्वक पूरे होते हैं. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी चीजें सुबह-सुबह देखने से हमारे लिए शुभ साबित होती हैं.

By Samiksha Singh | May 15, 2025 7:49 PM
an image

Shubh Sanket: हमारे जीवन में कई बार ऐसे पल आते हैं जब हमें लगता है कि कोई अनजानी शक्ति हमारा मार्गदर्शन कर रही है. भारत की प्राचीन परंपराओं और मान्यताओं में ऐसा माना जाता है कि प्रकृति हमें समय-समय पर संकेत देती है ये संकेत हमारे दिन को शुभ या अशुभ बना सकते हैं. खासतौर पर जब हम सुबह घर से किसी जरूरी काम के लिए निकलते हैं, तब अगर कुछ विशेष चीजें दिखाई दे जाएं, तो माना जाता है कि हमारा दिन सफल और भाग्यशाली रहेगा.

शुभ है इनका देखना

सुबह जब हम किसी जरूरी काम के लिए घर से निकलते हैं और अगर हमें रास्ते में सफाई कर्मचारी या झाड़ू लगाता व्यक्ति दिखाई दे, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा दृश्य दिखना इस बात की ओर इशारा करता है कि आज का दिन साफ, स्पष्ट और सफलता से भरा होगा. कुछ मान्यताएं यह भी कहती हैं कि अगर सुबह-सुबह भिखारी दिख जाए, तो वह भी किसी काम में सफलता और धन प्राप्ति का संकेत हो सकता है.

जब दिख जाएं ये जानवर

प्रकृति के जीव-जंतु भी कई बार भाग्य के दरवाजे खोल देते हैं. यदि सुबह के समय हाथी दिखाई दे जाए, तो इसे अत्यंत शुभ माना जाता है यह समृद्धि और राजसी जीवन का प्रतीक है. इसी तरह अगर किसी पक्षी का घोंसला दिख जाए, तो इसे नए अवसर और घर में खुशहाली का संकेत समझा जाता है. गाय, विशेषकर दूध पीता हुआ बछड़ा, दिखना अत्यंत सौभाग्यशाली माना जाता है. यह संकेत करता है कि कार्य में सफलता और घर में सुख-शांति बनी रहेगी.

ये भी हैं एक शुभ संकेत

अगर आप किसी विशेष काम के लिए घर से निकल रहे हों और रास्ते में मंदिर की घंटियों की आवाज सुनाई दे जाए, तो यह एक अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है. ऐसी ध्वनियां न केवल मन को शांति देती हैं, बल्कि ये संकेत करती हैं कि आपका कार्य किसी दैवीय शक्ति की कृपा से सफल होगा. इसी तरह, अगर शंख की ध्वनि सुनाई दे, तो यह एक सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देती है मानो ब्रह्मांड आपको आशीर्वाद दे रहा हो.

क्या कहता है शकुन शास्त्र

शकुन शास्त्र में इन संकेतों को विशेष महत्व दिया गया है. इसके अनुसार, अगर किसी को सुबह-सुबह फूलों की माला दिखाई दे, तो यह संकेत करता है कि घर में कोई शुभ कार्य जैसे विवाह, पूजा या कोई नया आरंभ होने वाला है. ये संकेत ईश्वर की ओर से आने वाले संदेश माने जाते हैं, जो हमें अपने काम के प्रति उत्साह और सकारात्मकता प्रदान करते हैं.

घर से निकलते ही शंख की ध्वनि सुनना

शंख की ध्वनि को धर्म और आध्यात्म में अत्यंत पवित्र माना गया है. अगर आप सुबह घर से निकलते ही शंख की आवाज सुन लें, तो यह संकेत देता है कि आपकी सारी बाधाएं दूर होंगी और देवी-देवताओं की कृपा आप पर बनी रहेगी. शंख की ध्वनि न केवल मन को शांति देती है बल्कि वातावरण को भी शुद्ध करती है. यह नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है, जिससे दिन की शुरुआत शुभ और ऊर्जा से भरपूर होती है.

यह भी पढ़े: Swapan Shastra: सपने में खुद को रोते देखना क्या है किसी बड़े बदलाव की निशानी? जानिए इसका रहस्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version