Somvar Puja: सोमवार को शिवजी ही नहीं, इन देवताओं की पूजा से भी मिलता है चमत्कारी फल
Somvar Puja: सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन अन्य देवी-देवताओं की पूजा भी शुभ मानी जाती है? माता पार्वती, चंद्रदेव, गणेश और कार्तिकेय की उपासना से भी चमत्कारी फल मिलते हैं और जीवन में सुख-शांति आती है.
By Shaurya Punj | June 9, 2025 7:30 AM
Somvar Puja: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे पवित्र माना गया है. इस दिन शिवभक्त उपवास रखते हैं, शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, भस्म और धतूरा चढ़ाकर पूजा करते हैं. मान्यता है कि सोमवार का व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है, वहीं विवाहितों के वैवाहिक जीवन में भी सुख और संतुलन बना रहता है. हालांकि, केवल भगवान शिव ही नहीं, सोमवार को कुछ अन्य देवी-देवताओं की पूजा करने से भी विशेष पुण्य और शुभफल प्राप्त होता है.
माता पार्वती
शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करने से घर में सुख-शांति और सौहार्द बना रहता है. कथा के अनुसार, माता पार्वती ने भी भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तप किया था. इसलिए विवाहित महिलाएं इस दिन माता पार्वती से अखंड सौभाग्य और पारिवारिक सुख की प्रार्थना करती हैं.
चंद्र देवता
सोमवार का संबंध चंद्र ग्रह से होता है, जो मन, भावना और शांति का प्रतीक है. चंद्रदेव की पूजा से मानसिक अशांति, चिंता और तनाव में राहत मिलती है. इस दिन दूध, सफेद वस्त्र और चावल से चंद्रदेव की आराधना करना लाभकारी माना जाता है.
भगवान कार्तिकेय
भगवान कार्तिकेय, जिन्हें दक्षिण भारत में मुरुगन या स्कंद भी कहा जाता है, शिव-पार्वती के पुत्र हैं. सोमवार को इनकी पूजा करने से साहस, बुद्धि, और निर्णय क्षमता में बढ़ोतरी होती है. विशेष रूप से युवा और विद्यार्थी इस दिन इनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं.
भगवान गणेश
गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा गया है और उनकी पूजा बिना किसी कार्य की शुरुआत अधूरी मानी जाती है. सोमवार को गणेश जी का ध्यान करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और सफलता के नए रास्ते खुलते हैं.
दिन बनेगा फलदायी और मंगलमय
सोमवार को यदि शिवजी के साथ माता पार्वती, चंद्रदेव, कार्तिकेय और गणेश जी की भी पूजा की जाए, तो यह दिन अत्यंत फलदायी और मंगलमय बन जाता है.