Surya Grahan 2024: सूर्यग्रहण के दौरान करें इन मंत्रों का जाप, सूर्यदेव की बनी रहेगी कृपा
Surya Grahan 2024: इस साल आज 2 अक्टूबर 2024 के दिन सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस दौरान सूर्य भगवान की कृपा पाने के लिए कुछ मंत्रों का जाप करना चाहिए आइए जानें.
By Shaurya Punj | October 2, 2024 7:40 PM
Surya Grahan 2024: साल का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण आज 2 अक्टूबर को थोड़ी ही देर में रात 9 बजकर 13 मिनट पर लगने जा रहा है हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान घर से बाहर निकलने और अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. यहां तक कि मंदिरों के द्वार भी बंद रहते हैं, और इस समय भोजन करना भी निषिद्ध है. इस स्थिति में कई लोगों के मन में यह प्रश्न उठता है कि ग्रहण के समय क्या करना चाहिए.
इसका उत्तर धार्मिक ग्रंथों में स्पष्ट रूप से दिया गया है. उनके अनुसार, भले ही मंदिर के दरवाजे बंद हों, लेकिन इस समय भगवान का ध्यान घर में रहकर करने में कोई निषेध नहीं है. इसलिए ग्रहण के दौरान इन मंत्रों का जाप करना चाहिए. इन मंत्रों का जाप करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और सूर्यदेव की कृपा हमेशा बनी रहती है.