Surya Grahan 2020 : कल रविवार (21 जून) को लगने वाला ग्रहण साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा. यह सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास है. ज्योतिषाचार्यों और वैज्ञानिकों के अनुसार यह ग्रहण वलयाकार यानी फायर रिंग के रूप में दिखेगा.
कुछ विद्वान इसे चूड़ामणि का भी नाम दे रहे हैं. माना जा है कि ग्रहण जैसे जब कोई बड़ी घटना घटती है तो ज्योतिष विचार में बताए गए विधानों के अनुसार इंसान की सभी 12 राशियों पर इसका कुछ प्रभाव भी देखने को मिलता. कुछ राशि के जातकों के लिए यह प्रभाव सकारात्मक तो कुछ राशियों के लिए ये प्रभाव नकारात्मक भी हो सकते हैं. आगे देखें सभी 12 राशियों पर 21 जून 2020 को लगने वाले सूर्य ग्रहण का प्रभाव. लेकिन इससे पहले इस ग्रहण की खास बातें जानना भी बहुत जरूरी है…
आज रात में लगेगा ग्रहण सूतक काल
कल लगने वाले ग्रहण का सूतक काल आज रात 09:15 बजे लगेगा. सूतक काल सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले ही लग जाएगा. प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल सूतक काल के दौरान बंद रहेंगे. सूतक लगने से पहले खाने-पीने के समानों में तुलसी पत्ती डाल देनी चाहिए. वहीं, सूतक लगने के बाद भूलकर भी तुलसी नहीं छूना चाहिए. तुलसी की पत्ती सूतक लगने से पहले ही तोड़कर रख लेना चाहिए.
6 घंटे लंबा होगा ग्रहण
कल सुबह 9:15 बजे ग्रहण शुरू हो जाएगा और 12:10 बजे दोपहर में पूर्ध ग्रहण दिखेगा. इस दौरान कुछ देर के लिए अंधेरा सा छा जाएगा. इसके बाद 03:04 बजे ग्रहण समाप्त होगा. यानी करीब 6 घंटे का लंबा ग्रहण होगा. लंबे ग्रहण की वजह से पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है.
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी