राहे के पुरनानगर में 400 वर्षों से चल रही सुसरी पर्व की परंपरा
Susari Parv: झारखंड प्रकृति के साथ-साथ परंपराओं से भी भरा-पूरा राज्य है. यहां अलग-अलग समाज, अलग-अलग समुदाय की अलग-अलग परंपराएं हैं. ऐसी ही एक परंपरा रांची से महज 50-60 किलोमीटर दूर यहे प्रखंड के पुरनानगर गांव की है, जहां पिछले 400 साल से भी ज्यादा समय से पारंपरिक सुसरी पर्व का आयोजन होता आ रहा है. इसमें नौ दिनों तक पूजा प्रक्रिया चलती है. पहले दिन से लेकर सातवें दिन तक शिव जी की उपासना होती है. वहीं आठवें दिन मुख्य भोक्ता मां दुर्गा के स्वरूप में आते हैं. जिसे दुर्गा घट भी कहा जाता है, यह आकर्षण का केंद्र होता है. मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. इसे देखने के लिए आसपास के गांव के हजारों लोग आते हैं. जिसमें मुख्य भोक्ता को बेहोशी की अवस्था से जगाते हुए महेशपुर गांव के तालाब से पुरनानगर गांव के राजा घर में लाया जाता है. फिर उन्हें शिव मंदिर ले जाया जाता है. वहां मुख्य भोक्ता पूरी तरह से होश में आते हैं फिर अन्य भोक्ता के साथ पारंपरिक वाद्ययंत्र पर नृत्य करते हैं. इस साल सुसरी पर्व की शुरुआत ही चुकी है. सोमवार को शोभायात्रा निकाली जायेगी.
फुलसुंदी में भोक्ता व उनके परिवार के लोग होते हैं शामिल नौवें दिन आधी रात को गांव के ही मिसिर पोखर से मुख्य भोक्ता को मां काली का स्वरूप दिया जाता है. जिसे काली घट भी कहा जाता है. मुख्य भोक्ता को काली मां का स्वरूप देने के बाद उन्हें मुख्य मंदिर में लाया जाता है. कहा जाता है इस दौरान वे बेहोश अवस्था में चले जाते हैं. मुख्य मंदिर में लाने के बाद वे पूरी तरह से स्वस्थ हो जाते हैं. उसी दिन सुबह में फुलसुंदी होती है, जिसमें सभी भोक्ता और उनके परिवारजन अंगारों से होकर गुजरते हैं. शामिल होते हैं अलग-अलग समुदाय के लोग इसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग नेग नियम होते हैं. उपासना में कठिन नियमों का पालन किया जाता है. जिसमें गांव के अलग अलग समुदाय के लोग भोक्ता के रूप में शामिल होते हैं. पहले सात दिनों तक शिव जी की कठिन उपासना होती है. इस दौरान भी कई नियम होते हैं. इसमें घेरघेरी, परदक्षिण, बड़ा लोटन, छोटा लोटन आदि की परंपरा है. आठवें दिन की शोभायात्रा में काफी संख्या में बच्चे और युवा भी शामिल होते हैं. जो शिव गण की भूमिका निभाते हैं.
राजा अजम्बर सिंह की देखरेख में हुई थी सुसरी पर्व की शुरुआत
पुरनानगर गांव के वर्तमान राजा प्रताप सिंह बताते है कि यह परंपरा 400 साल से चलती आ रही है. पूर्वजों के अनुसार राजा अजम्बर सिंह की देखरेख में सुसरी पर्व की शुरुआत की गयी थी. तब से लेकर अब तक सुसरी पर्व का लगातार आयोजन हो रहा है. वहीं, जयकिशोर सिंह ने बताया कि सालों साल से चल रही इस परंपरा का पालन किया जा रहा है. ताकि गांव में सुख-शांति बनी रहे. पर्व में आसपास के गांव के सभी समुदाय के लोग शामिल होते हैं.
Rakshabandhan 2025: राखी बंधवाते समय भाई को किस दिशा में बैठाना शुभ, रक्षाबंधन पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Sawan Pradosh Vrat 2025: श्रावण मास का अंतिम प्रदोष व्रत आज, इस विधि से करें पूजा
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर इस बार 95 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ योग, मिलेगा दोगुना फल
Aaj Ka Panchang: आज 6 अगस्त 2025 का ये है पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और अशुभ समय की पूरी जानकारी