– मां दुर्गा या देवी स्वरूप का दर्शन
यदि नवरात्रि के दौरान किसी व्यक्ति को स्वप्न में माँ दुर्गा या उनके किसी रूप जैसे काली, लक्ष्मी, सरस्वती आदि का दर्शन होता है, तो यह अत्यंत शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि देवी की कृपा उस व्यक्ति पर बनी हुई है और शीघ्र ही उसके जीवन में सुख, शांति व समृद्धि आने वाली है.
– कमल का फूल देखना
स्वप्न में कमल का फूल देखना विशेष रूप से लक्ष्मी कृपा का सूचक होता है. नवरात्रि में यदि कोई व्यक्ति यह सपना देखता है, तो इसका अर्थ है कि धन, ऐश्वर्य और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होने वाला है. यह देवी लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है.
– गौ माता या सफेद गाय का दिखना
स्वप्न में गौ माता का दर्शन होना अत्यंत शुभ होता है, विशेषकर यदि वह सफेद रंग की हो. यह स्वप्न दर्शाता है कि जीवन में पवित्रता, धार्मिकता और पुण्य का संचार होने वाला है। नवरात्रि में ऐसा स्वप्न देवी की विशेष कृपा और पारिवारिक सुख का संकेत है..
– स्वयं को मंदिर में देखना या पूजा करते देखना
यदि नवरात्रि में कोई व्यक्ति खुद को मंदिर में पूजा करते हुए देखे या किसी देवी मंदिर में जाए, तो यह दर्शाता है कि उसकी आध्यात्मिक उन्नति का समय आ गया है. यह स्वप्न बताता है कि देवी उससे प्रसन्न हैं और उसकी इच्छाएं शीघ्र पूर्ण होंगी.
– साफ जल या गंगाजल का देखना
स्वप्न में साफ, स्वच्छ जल देखना विशेषकर गंगाजल या नदी के निर्मल जल का देखना, आत्मिक शुद्धि और पापों के नाश का प्रतीक होता है. नवरात्रि के दौरान ऐसा सपना देखना यह दर्शाता है कि व्यक्ति का भाग्य जाग रहा है और देवी उसे आशीर्वाद दे रही हैं.
यह भी पढ़ें : Swapna Shastra : प्रातः 3 से 6 बजे देखे सपनों का रहस्य और सच होने की गारंटी?, जानें
यह भी पढ़ें : Swapna Shastra : सपने में स्वयं को खाना खाते देखन देता है कौन सा संकेत
यह भी पढ़ें : Swapna Shastra: ये सपने किसी को बताना पड़ सकता है भारी
नवरात्रि के पावन दिनों में देखे गए ये स्वप्न ईश्वरीय संदेशों के रूप में माने जाते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि हम इन संकेतों को समझें और श्रद्धा के साथ देवी की आराधना करें, तो जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति संभव है.