Weekly Mantra Jaap 22-28 June 2025: इस सप्ताह कौन-सा मंत्र कब जपें, इस तरह करें साधना

Weekly Mantra Jaap 22-28 June 2025: आषाढ़ मास के विशेष सप्ताह में 22 से 28 जून 2025 तक कौन-सा मंत्र किस दिन जपें? जानिए गुप्त नवरात्रि, अमावस्या और शुभ योगों में किये जाने वाले प्रभावशाली मंत्र जाप और साधना विधि. सप्ताहभर की आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाने के लिए पढ़ें यह मंत्र मार्गदर्शिका.

By Shaurya Punj | June 22, 2025 7:10 AM
feature

Weekly Mantra Jaap 22-28 June 2025: आने वाले हफ्ते यानी 22 जून से 28 जून 2025 तक का सप्ताह अध्यात्म और साधना के लिहाज से बेहद खास है. इस दौरान सूर्य उपासना, प्रदोष व्रत, आषाढ़ अमावस्या, गुप्त नवरात्रि, जगन्नाथ रथ यात्रा और विनायक चतुर्थी जैसे पावन पर्व मनाए जाएंगे. यदि आप अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, मानसिक शांति और ग्रहों की कृपा चाहते हैं, तो इस सप्ताह इन मंत्रों और उपायों के माध्यम से साधना अवश्य करें.

22 जून 2025, रविवार – सूर्य साधना और आत्मबल में वृद्धि

  • शुभ मंत्र: ॐ घृणि सूर्याय नमः (11 या 108 बार जाप करें)
  • साधना विधि: स्नान के बाद जल में रोली मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें.
  • लाभ: आत्मबल और आत्मविश्वास में वृद्धि, नेत्र रोग से राहत.

मूलांक 1 से 9 तक जानें इस हफ्ते क्या कहती है अंकशक्ति? शुभ रंग और दिन भी जानें 

23 जून 2025, सोमवार – प्रदोष व्रत और शिव उपासना

  • शुभ मंत्र: ॐ नमः शिवाय (रुद्राक्ष माला से 108 बार)
  • साधना विधि: शाम के समय बेलपत्र, जल और दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें.
  • लाभ: रोग, शत्रु और मानसिक कष्टों से मुक्ति.

24 जून 2025, मंगलवार – हनुमान साधना से भय और बाधा दूर

  • शुभ मंत्र: ॐ हनुमते नमः (कम से कम 21 बार जाप करें)
  • साधना विधि: हनुमान मंदिर में सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें.
  • लाभ: डर, दुर्घटना और नकारात्मकता से सुरक्षा.

25 जून 2025, बुधवार – आषाढ़ अमावस्या और पितृ शांति

  • शुभ मंत्र: ॐ पितृभ्यः नमः (11 बार जाप करें)
  • साधना विधि: काले तिल और जल से पितरों का तर्पण करें.
  • लाभ: पितृ दोष और कुल बाधा से मुक्ति.

26 जून 2025, गुरुवार – गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ

  • शुभ मंत्र: ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे (27 बार जाप करें)
  • साधना विधि: पीले वस्त्र पहनें, माता को केले का भोग लगाएं.
  • लाभ: साधना में सफलता, तांत्रिक प्रयोगों के लिए उत्तम दिन.

27 जून 2025, शुक्रवार – रथ यात्रा और श्रीहरि की आराधना

  • शुभ मंत्र: ॐ नमो भगवते वासुदेवाय (108 बार जाप करें)
  • साधना विधि: मंदिर में भजन-कीर्तन और सेवा कार्य में भाग लें.
  • लाभ: पुण्य लाभ, सुख-समृद्धि और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त.

 28 जून 2025, शनिवार – विनायक चतुर्थी और विघ्न नाश

  • शुभ मंत्र: ॐ गं गणपतये नमः (21 या 51 बार जाप करें)
  • साधना विधि: श्री गणेश को दूर्वा, मोदक और सिंदूर अर्पित करें.
  • लाभ: विघ्न बाधा से मुक्ति, नए कार्यों में सफलता.
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version