3 महाद्वीप के 6 देशों में होगा 2030 का फुटबॉल वर्ल्ड कप, 2034 में एशिया में होगी वापसी, फीफा ने किया ऐलान
FIFA World Cup: फुटबॉल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था फीफा ने 2030 के विश्वकप के लिए मेजबान देशों का ऐलान कर दिया है. यह अफ्रीका के एक, यूरोप के दो देशों के साथ द. अमेरिका के तीन देशों में भी खेला जाएगा. 2034 का विश्वकप सऊदी अरब में खेला जाएगा.
By Anant Narayan Shukla | December 12, 2024 9:01 AM
FIFA World Cup: फुटबॉल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था फीफा ने 2030 के विश्वकप के लिए मेजबान देशों का ऐलान कर दिया है. फीफा कांग्रेस ने 11 दिसंबर को इस टूर्नामेंट को तीन महाद्वीपों के 6 देशों में कराने का फैसला किया है. अफ्रीका, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में विश्वकप के आयोजन की जानकारी फीफा ने एक्स पर साझा की. इसके साथ ही 2034 के वर्ल्ड कप के लिए अकेले सऊदी अरब का चुनाव किया गया है.
फीफा की वर्चुअल मीटिंग में 2030 के विश्वकप के आयोजन के लिए यूरोप के दो देश स्पेन और पुर्तगाल, अफ्रीका महाद्वीप के मोरक्को के अलावा दक्षिण अमेरिका के उरुग्वे, अर्जेंटीना और पराग्वे में फुटबॉल का चुनाव किया गया है. फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो ने बताया कि 2030 के विश्वकप की संयुक्त मेजबानी मोरक्को, स्पेन और पुर्तगाल को सौंपी गई है. इसके साथ ही एक-एक मैच द. अमेरिका के तीनों देशों में खेला जाएगा. इनमें से उरुग्वे में 100 साल बाद किसी फुटबॉल वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. यह 1930 में उरुग्वे में हुए फुटबॉल विश्वकप के सम्मान में किया जाएगा.
Introducing the hosts for the next two editions of the @FIFAWorldCup! 🏆
Morocco, Portugal and Spain will host in 2030, with centenary celebration matches in Argentina, Paraguay and Uruguay.
2022 का फीफा विश्वकप कतर में खेला गया था. यह किसी भी अरब देश में खेला गया पहला विश्वकप था. अब 2034 के लिए सऊदी इसका आयोजन करने वाला है. पिछले कुछ सालों में सऊदी ने अपने देश की छवि सुधारने के लिए खेलों पर काफी ध्यान दिया है. उसने फुटबॉल पर काफी पैसा बहाया है. अपने देश में वह किंग्स कप भी करवाने लगा है. सऊदी ने फुटबॉल स्टार रोनाल्डो को भी अपने देश के क्लब अल नस्र में जोड़ा है. इसके साथ ही उसने आईपीएल नीलामी के लिए मेजबानी की थी.