विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…

Tamanna Bhatia: बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने और क्रिकेटर विराट कोहली के अफेयर की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ किया कि वह विराट से सिर्फ एक ऐड शूट के दौरान मिली थीं और उसके बाद कभी उनका कोई संपर्क नहीं हुआ. तमन्ना ने ऐसी झूठी खबरों को निराधार बताया और कहा कि सिर्फ एक तस्वीर के आधार पर अफवाह फैलाना गलत है. उन्होंने यह भी बताया कि अफवाहों को रोक पाना मुश्किल है और सेलिब्रिटी होने के नाते उन्हें इनका सामना करना पड़ता है.

By Aditya Kumar Varshney | August 4, 2025 3:23 PM
an image

Tamanna Bhatia Statement on Virat Kohli:  फिल्म और क्रिकेट जगत के सितारे जब भी एक साथ दिखाई देते हैं, तो लोगों की नजरें उन पर टिक जाती हैं और अफवाहों की आंधी चलने लगती है. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की एक पुरानी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई. इस तस्वीर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगीं कि दोनों के बीच अफेयर था. अब तमन्ना ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और साफ किया है कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

तमन्ना की विराट से मुलाकात

हाल ही में एक इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया से उनकी कुछ पुरानी तस्वीरों पर बातचीत की गई. इस दौरान उन्हें विराट कोहली के साथ एक ऐड शूट की तस्वीर दिखाई गई. इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वह विराट से सिर्फ उसी दिन मिली थीं और उसके बाद न तो कभी उनसे मिलीं और न ही बात की. तमन्ना ने कहा, “मुझे वाकई बुरा लगता है, क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक ही दिन मिली थी.”

अभिनेत्री ने बताया कि सिर्फ एक तस्वीर के आधार पर अफवाहें फैलाना गलत है. जब किसी शख्स से कोई ताल्लुक ही नहीं होता, तब इस तरह की बातें झूठी और परेशान करने वाली होती हैं. उन्होंने माना कि सेलिब्रिटी होने के नाते ऐसी अफवाहें उनकी निजी जिंदगी को प्रभावित करती हैं, लेकिन हर बात को कंट्रोल कर पाना मुमकिन नहीं होता.

तमन्ना ने यह भी कहा कि लोग जो सोचना चाहते हैं, वो सोचते हैं. “आप सबको बैठाकर नहीं समझा सकते कि सच्चाई क्या है.” अफवाहों से निपटना उनके करियर का एक हिस्सा है, जिसे समय के साथ उन्होंने समझना सीख लिया है.

विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर

विराट कोहली ने साल 2008 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी. अभी वह टेस्ट क्रिकेट और टी20I से संन्यास ले चुके हैं. कोहली भारत के लिए अब सिर्फ वनडे मैच खेलते हुए ही नजर आएंगे. विराट ने अपने करियर में कुल 123 टेस्ट, 302 वनडे और 125 टी20I मुकाबले खेले हैं. उन्होंने अपने इनटरनेशनल करियर के 550 मैचों में 27599 रन बनाए हैं. 

प्रारूपमैचपारियाँरनसर्वोच्च स्कोरऔसतस्ट्राइक रेट
टेस्ट मैच1232109230254*46.8555.57
वनडे अंतरराष्ट्रीय3022901418118357.8893.34
टी20 अंतरराष्ट्रीय1251174188122*48.69137.04

ये भी पढे…

IND vs ENG: पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया स्टोक्स की टीम का अगला कप्तान

‘टूटा हूं पर हारा नहीं’, IND vs ENG मैच में क्रिस वोक्स करेंगे बल्लेबाजी! पहले भी हो चुका है ऐसा कारनामा

टीम इंडिया को लेकर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर , रोमांचक मोड़ पर खड़े IND vs ENG मैच पर की भविष्यवाणी

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version