Glenn Phillips Unbelievable Catch: रविवार 2 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी नॉकआउट का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमे हुए एक अनोखी घटना ने सभी की निगाहें अपनी ओर आकर्षित कर ली है. दरअसल, ग्लेन फिलिप्स ने किंग कोहली का शानादार कैच पकड़कर उन्हें सस्ते में पवेलियन लौटा दिया. इस कैच के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने मीम्स की बौछार लगा दिया.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: 10 साल बाद वही चार टीमें, भारत की सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया
यह भी पढ़ें- मैच में नर्वस था… मैच के बाद वरुण का रिएक्शन, अश्विन के साथ रिश्ते पर खुलकर की बात
विराट कोहली का 300वां मैच और ग्लेन फिलिप्स का शानदार कैच
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे भारत के विराट कोहली अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे थे. लेकिन दुर्भाग्यवश, इस अहम मैच में विराट कोहली जल्दी आउट हो गए, जब ग्लेन फिलिप्स ने उनका बेहद शानदार कैच पकड़ा. विराट का यह कैच इतना अविश्वसनीय था कि स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी, अनुष्का शर्मा, को यकीन नहीं हुआ और उन्होंने सिर पकड़ लिया. इस भावुक पल को देखकर सोशल मीडिया पर मीम्स की झड़ी लग गई, जो तेजी से वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर मीम्स का ट्रेंड
अनुष्का शर्मा को अक्सर अपने पति विराट कोहली का समर्थन करते हुए स्टेडियम में देखा जाता है, लेकिन इस बार उनके मैच देखने आने को लेकर कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में उन्हें “पनौती” भी करार दिया. कुछ मीम्स में लिखा गया, “जब भी अनुष्का मैच देखने आती हैं, विराट का प्रदर्शन खराब हो जाता ह.” वहीं, एक यूजर ने लिखा, “एक्टर विराट, एक्ट्रेस अनुष्का और डायरेक्ट ग्लेन फिलिप्स.”
Glenn Phillips 🔥 pic.twitter.com/QSMBlBDDD2
— Gagan🇮🇳 (@1no_aalsi_) March 2, 2025
ग्लेन फिलिप्स के इस शानदार कैच को देखकर यूजर्स ने उन्हें “सुपरमैन” और “इस जनरेशन का सबसे महान फील्डर” करार दिया. कुछ यूजर्स ने तो फिलिप्स का नाम इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड से जोड़ते हुए मजेदार पोस्ट भी किए, जैसे कि “ग्लेन फिलिप्स अब स्मार्ट हो गए हैं.”
Indian cricket fans watching New Zealand fielders#NZvIND pic.twitter.com/hVrc8DFATz
— SwatKat💃 (@swatic12) March 2, 2025
इस तरह, अनुष्का शर्मा के रिएक्शन और ग्लेन फिलिप्स के कैच के बाद सोशल मीडिया पर एक नए तरह का ट्रेंड देखने को मिला, जिसने फैन्स को न सिर्फ हंसी दी, बल्कि उन्हें क्रिकेट के इस अनोखे पल को फिर से जीने का मौका भी दिया.
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का परिणाम
टॉस जीत न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सामने वाली टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने इस मुकाबले में 9 विकेट खोकर 249 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 205 के स्कोर पर ही सिमट गई. भारतीय टीम की ओर से श्रेयश अय्यर ने सर्वाधिक रन बनाया, 98 गेंद में 79 रनों की पारी खेल 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने अपना पंजा खोल. उन्होंने कुल 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियम्सन 81 रनों पर अपना विकेट अक्षर के हाथों गवा दिया. गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैट हेनरी ने भी अपना पंजा भारत के खिलाफ खोला. उन्होंने 10 ओवर में टोटल 42 रन खर्च कर के 5 विकेट अपने नाम किया. इस मैच में मिली जीत से भारत सेमीफाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें- कीवी भी उड़ सकते हैं… फिलिप्स ने उड़कर पकड़ा विराट का कैच, जो मिस कर गए यहां देखें Video
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…
पैसों की तंगी, उधार की किट, लेकिन जज्बा ऐसा कि इंडिया U-16 टीम तक पहुंच गए कृष्णा भगत
ढाबा मालिक की बेटी की लंबी छलांग, हिसार से विश्व चैंपियनशिप तक का सफर नहीं था आसान