आखिर किसके प्यार में दीवानी हुईं मैरी कॉम! तोड़ दी 20 साल पुरानी शादी

Boxer MC Mary kom may seperate from husband: भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी मैरी कॉम और उनके पति ओन्खोलर के बीच तलाक की चर्चा जोरों पर है. खबरें हैं कि उनकी रिश्ते में खटास राजनीतिक अभियान के वित्तीय बोझ और मैरी कॉम की राजनीति में बढ़ती भागीदारी के कारण आई. कुछ अफवाहें यह भी सामने आ रही हैं कि मैरी कॉम का किसी अन्य मुक्केबाज के पति के साथ अफेयर चल रहा है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 9, 2025 2:50 PM
an image

Boxer MC Mary kom may seperate from husband: भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी मैरीकॉम के तलाक की चर्चा इन दिनों सुर्खियों में है. मैरीकॉम और ओन्खोलर के रिश्तों में खटास की खबर सामने आ रही. खबर है कि मैरीकॉम की राजनीति में बढ़ती गतिविधि भी रिश्तों दरार का कारण बताया जा रहा है. हिन्दुस्तान टाइम्स के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसमें दोनों अलग रह रहे हैं.

6 बार की चैंपियन हैं मैरीकॉम

भारतीय बॉक्सिंग की दिग्गज खिलाड़ी और 6 बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम और उनके पति के बीच हाल ही में मनमुटाव की खबरें सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि उनके बीच के मतभेद का एक बड़ा कारण राजनीतिक अभियान के वित्तीय बोझ के कारण हुआ, जिससे मैरी कॉम नाराज हो गईं. अफवाहें भी यह बताती हैं कि ओनलर को लगभग 2-3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जिसके चलते दोनों के रिश्ते में तनाव बढ़ा.

सूत्रों के अनुसार अपुष्ट खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि मैरी कॉम का किसी अन्य मुक्केबाज के पति के साथ अफेयर चल रहा है. हालांकि, इन खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पर उनके अफेयर को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता.

इसके अलावा मैरी कॉम की राजनीति में बढ़ती भागीदारी, विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ उनके जुड़ाव को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोग मानते हैं कि उनके राजनीतिक सक्रियता और महत्वाकांक्षाओं ने उनके और उनके पति के रिश्ते में दूरी पैदा की है.

कितनी है मैरी कॉम की कुल संपत्ति (Mary Kom Net Worth)

एमसी मैरी कॉम की अनुमानित कुल संपत्ति 2024 तक लगभग $4 से $5 मिलियन (लगभग ₹33 से ₹42 करोड़) है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आंकड़ा $10 मिलियन (लगभग ₹83 करोड़) तक भी हो सकता है. उनकी संपत्ति के स्रोत विविध हैं—मुक्केबाज़ी में जीतने वाली पुरस्कार राशियाँ, ब्रांड एंडोर्समेंट, उनके जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म (मैरी कॉम), सरकारी पुरस्कार, स्पीकिंग इंगेजमेंट्स और अन्य व्यवसायिक गतिविधियाँ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version