Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल के लिए अंपायरों की लिस्ट जारी, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में ये करें अंपायरिंग

Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से सेमीफाइनल मुकाबले में अंपायरिंग करने वाले अंपायरों के नाम फाइनल कर दिए हैं.

By Shashank Baranwal | March 4, 2025 12:06 PM
an image

Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए 4 टीमों का नाम फाइनल हो चुका है. पहला मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार, 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार, 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. इसी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से मुकाबले में अंपायरिंग करने वाले अंपायरों का नाम भी फाइनल कर दिया गया है. आइए जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में कौन अंपायरिंग करेगा.   

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच एक शानदार जंग… रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल के लिए रणनीति पर किया खुलासा!

यह भी पढ़ें- यह हमारा घर नहीं है…’दुबई एडवांटेज’ विवाद पर रोहित शर्मा का करारा जवाब

सेमीफाइनल के लिए अधिकारियों की सूची जारी

सेमीफ़ाइनल 1- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 

  • फील्ड अंपायर- क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ
  • थर्ड अंपायर- माइकल गफ
  • फोर्थ अंपायर- एड्रियन होल्डस्टॉक
  • मैच रेफरी- एंडी पाइक्रॉफ्ट

सेमीफाइनल 2- दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

  • फील्ड अंपायर- कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल
  • थर्ड अंपायर- जोएल विल्सन
  • फोर्थ अंपायर- अहसान रजा
  • मैच रेफरी- रंजन मदुगले
  • अंपायर कोच- कार्ल हर्टर

चारों टीमों के स्क्वॉड्स 

ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, एडम जम्पा, कूपर कोनोली

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड– मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी

साउथ अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश

दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगे, और इन मैचों में शानदार अंपायरिंग का जिम्मा इन अनुभवी अधिकारियों के कंधों पर होगा. क्रिकेट प्रेमियों को इन रोमांचक मुकाबलों का इंतजार है. 

इनपुट- आशीष राज

यह भी पढ़ें- कंगारुओं के सामने दुबई के पिच पर फिर कामयाब होंगे भारतीय स्पिनर्स? जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version