देखें मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस की 10 तस्वीरें, वाइफ के नाम पर रखा था घर का नाम

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जलवा कायम है. शमी अब भारत के लिए विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इन्होंने तीन मुकाबलों में 14 विकेट झटके हैं. लेकिन ये अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. मोहम्मद शमी के पास एक लग्जरी फॉर्महाउस है.

By Vaibhaw Vikram | November 5, 2023 1:26 PM
an image

विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जलवा कायम है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

शमी अब भारत के लिए विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इन्होंने तीन मुकाबलों में 14 विकेट झटके हैं. लेकिन ये अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं.

मोहम्मद शमी के पास एक लग्जरी फॉर्महाउस है, जिसे लेकर वो खुब सुर्खियों में रहते हैं.

मोहम्मद शमी अक्सर अपने फॉर्महाउस की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

मोहम्मद शमी का उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के अलीनगर इलाके में एक बेहद खूबसूरत फॉर्महाउस है.

शमी का यह फॉर्महाउस करीब 150 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है. इस फॉर्महाउस में कई सुविधाएं मौजूद हैं.

शमी अपने फॉर्महाउस पर खेती भी करते नजर आते हैं. क्रिकेट के अलावा इन्हें खेती करंअ काफी पसंद है.

बताते चलें कि शमी ने अपने फॉर्महाउस का नाम ‘हसीन फॉर्महाउस’ रखा था. उन्होंने ने यह नाम अपनी पत्नी पर रखा था. अब ये दोनों साथ नहीं रहते हैं. शमी की एक बेटी भी है जो अब अपनी मां के साथ रहती है.

शमी ने इस फॉर्म हाउस में प्रैक्टिस नेट और कई पिचें भी बनवाई हैं. यहां वो अक्सर प्रैक्टिस करते नजर आते हैं.

प्रैक्टिस के अलावा शमी अपने फॉर्महाउस पर जमकर पसीना बहाकर खुद को पूरी तरह से फिट रखते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version