#U19CWC : ऑस्ट्रेलिया को मिल गया नया शेन वार्न !, 8 विेकेट लेकर टीम को पहुंचाया सेफा में
क्वीन्सटाउन : लेग स्पिनर लायड पोप (35 रन पर आठ विकेट) की आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 31 रन से हराकर सुपर लीग सेमीफाइनल में जगह बनायी.... लायड ने 9.4 ओवर में दो मेडन फेंकते हुए 35 रन देकर आठ […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 8:01 PM
क्वीन्सटाउन : लेग स्पिनर लायड पोप (35 रन पर आठ विकेट) की आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 31 रन से हराकर सुपर लीग सेमीफाइनल में जगह बनायी.
लायड ने 9.4 ओवर में दो मेडन फेंकते हुए 35 रन देकर आठ विकेट चटकाये जिससे इंग्लैंड की टीम 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 23.4 ओवर में 96 रन पर ढेर हो गई जबकि एक समय वह आठवें ओवर में बिना विकेट खोए 47 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी. इससे पहले तीन बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान जेसन संघा ने 58 रन की जुझारू पारी खेली.