Video: ‘हो गया इसका, अब नहीं चलेगा’, शुभमन गिल को स्लेज करने लगे बेन डकेट, फिर हुआ ये

Ben Duckett Sledges Shubman Gill: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 585 रन बनाए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में उनका प्रदर्शन फीका रहा, जहां उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ 16 और 6 रन बनाए. भारत 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन 58/4 पर सिमट गया, जिससे मुकाबला रोमांचक हो गया है.

By Anant Narayan Shukla | July 14, 2025 11:19 AM
an image

Ben Duckett Sledges Shubman Gill: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज अब तक यादगार रही है, खासकर बल्ले से उनके शानदार प्रदर्शन के चलते. गिल ने पहले दो टेस्ट मैचों में कुल 585 रन बनाए, जिसमें 269, 161 और 147 की पारियां शामिल हैं. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में वह खास योगदान नहीं दे सके. पहली पारी में उनके बल्ले से 16 रन आए, जबकि दूसरी पारी में वे 6 रन ही बना सके. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत जीत के बेहद नजदीक दिख रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने 193 रन का पीछा करते हुए 58 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए. 

IND vs ENG 3rd Test Lord’s में इंग्लैंड ने छोटे से स्कोर का बचाव करने के लिए स्लेजिंग का भरपूर सहारा लेना शुरू कर दिया है. इसी रणनीति के तहत पूरी टीम ने भारतीय कप्तान पर मिलकर हमला करना शुरू किया. मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गिल के खिलाफ स्लेजिंग की और तंज कसते हुए कहा कि “ये अब इस सीरीज के लिए खत्म हो चुका है.” चौथे दिन के अंतिम सत्र में भारत जब 41/2 पर था और 193 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तब गिल बल्लेबाजी के लिए उतरे. स्टोक्स ने गिल को देखकर अपने साथियों से कहा, “600 रन बना चुका है ये, अब इसके लिए सीरीज खत्म.”

दुर्भाग्य से, गिल इस बार कुछ खास नहीं कर सके और नौ गेंदों की अस्थिर पारी के बाद ब्रायडन कार्से की गेंद पर 6 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए. उनसे पहले यशस्वी जायसवाल (0) और करुण नायर (14) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद नाइटवॉचमैन के तौर पर उतरे आकाशदीप भी दिन की अंतिम गेंद पर बेन स्टोक्स का शिकार बन गए. 

इंग्लैंड और भारत दोनों टीमों की पहली पारी में 387 रन बने, इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर के कहर से दहलकर केवल 192 रन ही बना सका. हालांकि, चौथे दिन भारत भी स्टंप्स तक 58/4 पर सिमट गया. अब पांचवे दिन उसे जीत के लिए 135 रन की जरूरत है. हालांकि भारत के लिए राहत की बात है कि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (33*) क्रीज पर डटे हुए हैं, जिन्होंने पहली पारी में भी 100 रन बनाए थे.

‘ड्रेसिंग रूम में हमारे पास…’, सुंदर ने भरी हुंकार; अंतिम दिन इंग्लैंड को चटाएंगे धूल 

2025 में मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, फाइनल में मैक्सवेल की वाशिंगटन को केवल 5 रन से हराया

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर बनाया  रिकॉर्ड, रनों के मामले में हासिल की दूसरी सबसे बड़ी जीत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version