युवराज की शादी की एक तस्वीर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की और उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि लगता है आप हमसे कुछ कहना चाह रहे हैं लेकिन… बधाई हो भाई… इस तस्वीर में आपके हावभाव गजब के हैं… क्या आप हमसे कुछ कहना चाहते हैं… लुकिंग ग्रेट सिंह साहब…हरभजन के इस ट्वीट को युवराज ने रिट्वीट भी किया है.
फतेहगढ़ साहिब में हुआ आनंद कारज. युवराज और हेजल की शादी चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब में गुरुद्वारे में हुई. हेजल यहां मेहरून रंग के लहंगे में नजर आईं, जबकि युवराज ने भी इसी रंग की शेरवानी पहनी थी. शादी से पहले युवराज ने अपनी सेल्फी भी शेयर की. इस दौरान उनके एक्टर फ्रेंड अंगद बेदी पूरे वक्त उनके साथ नजर आये.
जम कर थिरके टीम इंडिया के सितारे
मंगलवार रात को संगीत सेरेमनी में टीम इंडिया का स्पेशल डांस हुआ. युवी की शादी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने एक स्पेशल डांस तैयार किया था. संगीत सेरेमनी में यही डांस हुआ. टीम के कप्तान कोहली यहां भी सबसे आगे रहे. हालांकि इंगलैंड की टीम इसमें शामिल नहीं हुई. संगीत सेरेमनी में सिंगर रंजीत बावा ने पंजाबी गानों से समां बांधा. इस दौरान विराट डांस फ्लोर पर पहुंच गये. उन्होंने काफी देर तक सिंगर बावा के साथ डांस किया. इस बीच युवराज भी सिंगर के साथ गाना गाने लगे. उन्होंने डांस भी किया. रंजीत बावा ने अपने गानों से सभी मेहमानों का दिल जीत लिया.