41 की उम्र में एबी डिविलियर्स ने मचाया हाहाकार, 41 गेंद में शतक जड़कर इंग्लैंड को रौंदा, देखें वीडियो

AB de Villiers 41 Ball Century: 41 साल के एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में दिखाया कि उनका बल्ला अभी भी उतना ही घातक है. इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ उन्होंने 51 गेंदों पर 116 रन की धमाकेदार पारी खेली. सिर्फ 41 गेंदों में शतक लगाकर डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका को 12.2 ओवर में जीत दिला दी.

By Anant Narayan Shukla | July 25, 2025 7:04 AM
an image

AB de Villiers 41 Ball Century: 41 साल की उम्र में भी एबी डिविलियर्स के बल्ले में वही जान है, जैसी उनके प्राइम सालों में थी. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) के आठवें मुकाबले में गुरुवार, 24 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की. लीसेस्टर के ग्रेस रोड मैदान पर खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की ओर से ओपनिंग करते हुए डिविलियर्स ने 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 51 गेंदों पर 116 रनों की विस्फोटक पारी खेली. डिविलियर्स ने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और दक्षिण अफ्रीका को महज 12.2 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया.

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस की कप्तानी कर रहे डिविलियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए. फिल मस्टर्ड ने सबसे ज्यादा 33 गेंदों पर 39 रन बनाए, जबकि समित पटेल ने 16 गेंदों पर 24 रन जोड़े, वहीं कप्तान इयान मोर्गन ने 20 रन का योगदान दिया. वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, वेन पार्नेल ने भी 4 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की ओर से अकेले डिविलियर्स ही भारी पड़े. अपनी इस तूफानी पारी में डिविलियर्स ने 15 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने साथी ओपनर हाशिम अमला के साथ पहले विकेट के लिए नाबाद 153 रनों की साझेदारी की. अमला ने 25 गेंदों पर 29* रन बनाए. दोनों ने बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट सबसे महंगे साबित हुए, उन्होंने 2 ओवर में ही 35 रन लुटाए. 

भारत के खिलाफ भी चमके थे डिविलियर्स

इससे पहले 19 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि 22 जुलाई को नॉर्थैम्प्टन के काउंटी ग्राउंड पर भारत चैंपियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी डिविलियर्स का बल्ला खूब चला था. उन्होंने नंबर 4 पर आकर 30 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए और टीम को 20 ओवर में 208/6 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. तीन मैचों में तीन जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाया है. अब साउथ अफ्रीका का अगला (नौवां) लीग मैच शुक्रवार, 25 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला भी लीसेस्टर के ग्रेस रोड पर ही होगा.

टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका

इस चैंपियनशिप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. उनके 3 मैचों में 6 अंक हैं, जबकि 2 मैचो में 3 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. वहीं भारत 2 मैचों में से एक रद्द होने और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 मैच गंवाकर सबसे अंतिम पायदान पर है. बता दें कि टॉप 4 में रहने वाली टीम सेमीफाइनल तक पहुंचेंगी. 

टीममैचजीतहारबेनतीजापॉइंट्सनेट रन रेट
साउथ अफ्रीका33006+3.439
ऑस्ट्रेलिया21013+7.949
पाकिस्तान21013+0.250
वेस्टइंडीज31202-1.760
इंग्लैंड40311-1.431
इंडिया20111-4.855

ये भी पढ़ें:-

इंग्लैंड की ओछी हरकत, जोफ्रा आर्चर और स्टोक्स ने पंत के चोटिल पैर को ही बनाया निशाना

पंत ने दिला दी अनिल कुंबले की याद, मांजरेकर ने सुनाया 23 साल पुराना किस्सा

जडेजा के आउट होने पर मचा हंगामा, फैंस ने हैरी ब्रूक पर निकाला गुस्सा; रिप्ले में दिखा कुछ और

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version