RR vs CSK: चेन्नई और राजस्थान के मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम, बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकता है पिच
Rajasthan vs Chennai चेन्नई की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, जबकि राजस्थान की टीम के लिए अब करो या मरो वाली स्थिति में है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2021 3:37 PM
Rajasthan vs Chennai, 47th Match Cricket Score : आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) की टीमें आमने-सामने होंगी. मैच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7:30 बजे से है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है. चेन्नई की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, जबकि राजस्थान की टीम के लिए अब करो या मरो वाली स्थिति में है.
पिच रिपोर्ट : शेख जायेद स्टेडियम की पिच से खेल की दूसरी पारी में गेंदबाजों को खास कर स्पिनरों मदद मिली है. हालांकि शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में अब तक लो स्कोरिंग मैच हुए हैं. बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हुई.
यहां की पिच में गेंदबाजों को सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना होगा, तो बल्लेबाजों को बड़ी हिट लगाने से पहले पिच पर जमना होगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
वेदर रिपोर्ट : मैच दौरान अबू धाबी का मौसत साफ रहने की उम्मीद की जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां बारिश की संभावना एकदम नहीं है. जबकि मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद की जा रही है.
अबू धाबी का रिकॉर्ड
अबू धाबी में अब तक 58 टी 20 मुकाबले खेले गये हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 27 बार जीती है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 31 बार जीत मिली है. यहां सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड 2 विकेट पर 247 रन है, जबकि सबसे लो स्कोर का रिकॉर्ड 10 विकेट पर 70 रन है.