Champions Trophy 2025: इंग्लैंड उलटफेर का शिकार, अफगानिस्तान ने अंग्रेजों को 8 रन से रौंदा

Champions Trophy 2025, ENG vs AFG: लगातार दो मैच हारकर इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. बुधवार को रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने अंग्रेजों को 8 रन से हरा दिया.

By ArbindKumar Mishra | February 26, 2025 10:56 PM
an image

Champions Trophy 2025, ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने 8 रन से मैच जीतकर इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 49.5 ओवर में केवल 317 रन पर ऑल आउट हो गई.

चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड की टीम बाहर

लगातार दो मैच हारकर इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. इंग्लैंड को पहले ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया, फिर अफगानिस्तान ने 8 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. 1 मार्च को इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका से औपचारिकता मैच खेलेगी. प्वाइंट्स टेबल में ग्रुप बी में इंग्लैंड की टीम सबसे नीचे है, जबकि अफगानिस्तान की टीम ने दो अंक लेकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी उम्मीद बरकरार रखी है. ग्रुप बी में लगातार दो मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका टॉप पर है, जबकि दो में एक मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है. 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में यह तय हो जाएगा कि टूर्नामेंट में कौन टीम आगे जाएगी और किसका सफर समाप्त हो जाएगा.

इब्राहीम जदरान ने खेली 177 रन की पारी

अफगानिस्तान की ओर से इब्राहीम जदरान विस्फोटक शतकीय पारी खेली. उन्होंने 146 गेंदों में 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 177 रन की पारी खेली. जबकि हशमतुल्लाह शाहिदी ने 40, अजमतुल्लाह 41 और मोहम्मद नबी ने 40 रनों की पारी खेली.

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भी दिखाया दम, अजमतुल्लाह उमरजई ने खोला पंजा

अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी, फिर गेंदबाजी में भी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया. तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9.5 ओवर की गेंदबाजी में 58 रन देकर इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों की आउट किया. इसके अलावा मोहम्मद नबी ने दो, रशीद खान और गुलबदीन नायब ने एक-एक विकेट लिए.

शतक जड़ने के बावजूद टीम को नहीं जीता पाए जो रूट

इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. रूट ने 111 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन बनाए. इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छुआ. गेंदबाजी में इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 विकेट चटकाए. जबकि लिविंगस्टोन ने दो, जेमी ओवरटन और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version