46 मैचों का हिस्सा रहे इस अंपायर का हुआ निधन, ICC ने जताया शोक

अफगानिस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेट अंपायर बिस्मिल्लाह जन शिनवारी के 41 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिस्मिल्लाह के निधन की पुष्टी की. बिस्मिल्लाह, आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ अंपायर्स के सदस्य थे और उन्होंने 25 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की थी. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय दायित्व इसी साल 18 फरवरी में ओमान के अल अमेरात में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में था.

By Aditya Kumar Varshney | July 8, 2025 6:41 PM
an image

Afghanistan Umpire Bismillah Jan Demise: क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, अफगानिस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेट अंपायर बिस्मिल्लाह जन शिनवारी के 41 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिस्मिल्लाह के निधन की पुष्टी की. बिस्मिल्लाह, आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ अंपायर्स के सदस्य थे और उन्होंने 25 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की थी. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय दायित्व इसी साल 18 फरवरी में ओमान के अल अमेरात में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में था. शिनवारी ने दिसंबर 2017 में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच शारजाह में खेले गए वनडे मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी. ACB ने अपने पोस्ट में लिखा- ACB की लीडरश‍िप, स्टाफ और पूरी अफगान टीम बिस्मिल्लाह जन शिनवारी के निधन से दुखी और स्तब्ध है. वह अफगानिस्तान की एलीट अंपायरिंग पैनल के सम्मानित सदस्य थे. बीमारी के चलते उनका निधन हुआ. 

ICC ने भी बिस्मिल्लाह के निधन पर जताया शोक

ICC ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अफगानिस्तान के अंपायर बिस्मिल्लाह जन शिनवारी के निधन पर खेद है. इसके अलावा आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने बिस्मिल्लाह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. शाह ने लिखा- बिस्मिल्लाह एक प्रतिष्ठित अंपायर थे, जिन्हें खिलाड़ियों, साथियों और अधिकारियों द्वारा समान रूप से सम्मान प्राप्त था. वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सर्किट पर नियमित रूप से सक्रिय थे और उनके पास एक लंबा करियर था. क्रिकेट में उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण था और क्रिकेट समुदाय उन्हें बहुत याद करेगा.

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज, इस भारतीय का नाम टॉप 5 में

ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर भारत ने रचा इतिहास, अलग मैदानों पर इतने मैच जीत हासिल किया पहला स्थान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version