क्रिकेट पर भी पड़ा तालिबान का काला साया, अफगानिस्तान-पाकिस्तान वनडे सीरीज अचानक हुई स्थगित

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Afghanistan vs Pakistan ODI series 2021) के बीच श्रीलंका में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को कई कारणों से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2021 11:18 AM
feature

Afghanistan-Pakistan ODI series 2021: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद लगातार वहां के हालात बिगड़ते जा रहे हैं, लोग लगातार अपने ही देश पलायन पर मजबूर हैं. अफगानिस्तान में दिन-प्रतिदिन के मामलों की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. तालिबान के कब्जे से अफगानिस्तान के खेल के मामले भी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( Afghanistan Cricket Board ) ने मौजूदा संकट के बीच खिलाड़ियों के बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हपए पाकिस्तान के खिलाफ आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला को स्थगित करने का फैसला किया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने स्पोर्टस्टार से कहा, “काफी विचार-विमर्श के बाद, हमने खिलाड़ियों की स्थितियों और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया है.” इससे पहले, यह बताया गया था कि श्रृंखला को श्रीलंका से पाकिस्तान में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, लेकिन अफगानिस्तान में मौजूदा परिस्थितियों के कारण अंतिम निर्णय अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Also Read: राजस्थान में क्रिकेट खेलने पहुंची ‘तालिबान’ टीम, मचा बवाल, आयोजकों ने आनन-फानन में उठाया ये कदम

शिनवारी ने कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज की मेजबानी में हमारी मदद करने के मामले में हमारा पूरा समर्थन किया था, लेकिन मौजूदा हालात में सीरीज का आयोजन संभव नहीं है.वहीं पीसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हमनें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) की रिक्वेस्ट के बाद वनडे सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है. एबीसी ने हमसे कहा था कि, उनके खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ, काबुल में फ्लाइट सम्बंधी दिक्कतों, ब्रॉडकास्ट सुविधाओं की कमी और श्रीलंका में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ये सीरीज स्थगित कर दी जाए.

दोनों देश अब 2022 में इस सीरीज को आयोजित करने की कोशिश करेंगे. ICC 2023 World Cup को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज का काफी महत्व है. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के आगामी टी 20 विश्व कप 2021 में भाग लेने की उम्मीद है, हालांकि आईसीसी देश की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version