Home Badi Khabar World Cup 2023: 12 साल बाद इंग्लैंड फिर हुआ उलटफेर का शिकार, तब आयरलैंड और अब अफगानिस्तान ने रौंदा

World Cup 2023: 12 साल बाद इंग्लैंड फिर हुआ उलटफेर का शिकार, तब आयरलैंड और अब अफगानिस्तान ने रौंदा

0
World Cup 2023: 12 साल बाद इंग्लैंड फिर हुआ उलटफेर का शिकार, तब आयरलैंड और अब अफगानिस्तान ने रौंदा
New Delhi: Afghanistan's Rashid Khan with teammates celebrates the wicket of England's Mark Wood during the ICC Men's Cricket World Cup 2023 match between Afghanistan and England, at Arun Jaitley Stadium in New Delhi, Sunday, Oct. 15, 2023. Afghanistan beat defending champions England in Group stage match. (PTI Photo/Atul Yadav)(PTI10_15_2023_000410B)

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023 ) के 13वें मैच में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जब दोनों टीमें आमने-सामने थीं, तो किसी ने भी यह सपने में भी नहीं सोचा होगा की गत वर्ल्ड चैंपियन टीम अफगानिस्तान जैसे कमजोर टीम से हार जाएगी. इस बड़ी जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में हार का सिलसिला भी तोड़ दिया और रिकॉर्ड 14 मैच हारने के बाद पहली जीत दर्ज की. इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड कप में पहली बार किसी कमजोर टीम से हार नहीं मिली है, बल्कि ऐसा 2011 वर्ल्ड कप में भी हो चुका है.

2011 वर्ल्ड कप में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर किया था बड़ा उलटफेर

2011 वर्ल्ड कप में दो मार्च को इंग्लैंड और आयरलैंड की टीमें आमने-सामने हुईं थीं. उस मैच में आयरलैंड ने इंग्लैंड को 3 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया था. उस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 327 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. लेकिन आयरलैंड की टीम ने उस मुकाबले को केवल 49.1 ओवर में ही केवल 7 विकेट गवांकर 329 रन बनाकर जीत लिया था. उस मुकाबले में केविन ओ’ब्रायन ने तूफानी शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 63 गेंदों में 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 113 रन बनाकर तहलका मचा दिया था.

Also Read: World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के लिए अब हर मैच फाइनल जैसा, कप्तान पैट कमिंस ने भी मानी यह बात

12 साल बाद वर्ल्ड कप में इंग्लैंड फिर से हुआ उलटफेर का शिकार

2011 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के हाथों शर्मनाक हार मिलने के बाद 12 साल बाद इंग्लैंड की टीम एक बार फिर से बड़े उलटफेर का शिकार हो गया है. रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन के बाद मुजीबुर रहमान की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए गत चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर 49 . 5 ओवर में 284 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर आउट हो गई. राशिद खान ने जैसे ही मार्क वुड को बोल्ड किया , खुशी से उछलते अफगान क्रिकेटरों के चेहरों पर साफ था कि यह जीत उनके और उनके देश के लिये कितने मायने रखती है.

Also Read: World Cup 2023: इस बार 2019 वर्ल्ड कप का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, देखें आंकड़े

अफगानिस्तान का हार का सिलसिला टूटा

इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के साथ ही अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप में हार का सिलसिला भी टूट गया है. 2015 से 2023 तक (आज के मैच से पहले) अफगानिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप में एक भी जीत नहीं मिली थी. स्पिनरों से सजी इस टीम को पहली जीत की तलाश थी, जो आज वर्ल्ड चैंपियन टीम को हराने के साथ पूरी हुई.

वनडे वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा हार

18 – जिम्बाब्वे (1983-1992)

14 – स्कॉटलैंड (1999-2015)

14 – अफगानिस्तान (2015-2023) – आज समाप्त हो गया

11 – कनाडा (2003-2011)

10 – नीदरलैंड्स (1996-2003)

Also Read: World Cup 2023: लगातार 14 मैच हारने के बाद अफगानिस्तान को मिली पहली जीत, वर्ल्ड कप में टूटा हार का सिलसिला

अफगानिस्तान से वर्ल्ड कप में पहली बार हारा इंग्लैंड

इससे पहले दोनों टीमों का सामना सिडनी में 2015 विश्व कप में और मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप में हुआ था. इंग्लैंड की टीम दोनों ही मुकाबले को जीत लिया था. 2015 में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को नौ विकेट से और 2019 वर्ल्ड कप में 150 रन से हराया था.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version