इडेन गार्डेंस में रविवार को भारत की जीत के दो नायक रहे. अपने जन्मदिन पर नाबाद 101 रन की पारी खेल सचिन तेंडुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की पहले विराट कोहली ने बराबरी की, जिसके दम पर भारत ने पांच विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर बनाया. पूरे सत्र के दौरान गेंदबाजों की सिरदर्द रही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी भारतीय स्पिनरों को झेल नहीं सकी. रवींद्र जडेजा और बाकी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने ‘फाइनल की ड्रेस रिहर्सल’ माने जा रहे मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 27.1 ओवर में 83 रन पर समेट दिया. जडेजा ने पांच विकेट झटके. श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 302 रन से मिली जीत में शतक से 12 रन से चूकने वाले कोहली ने आखिरकार यहां अपने 289वें मैच में 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया. इडेन गार्डेंस पर जमा करीब 65000 दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए कोहली ने यह यादगार पारी खेली. इस जीत के बाद भारत आठ मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर है और उसे आखिरी लीग मैच बेंगलुरू में 12 नवंबर को नीदरलैंड से खेलना है. दक्षिण अफ्रीका इतने ही मैचों में 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है और दोनों टीमों के विश्व कप फाइनल में भिड़ने की संभावना जतायी जा रही है. जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय गेंदबाजों ने प्रदर्शन को दोहराते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक स्कूली टीम की तरह उन्नीस साबित कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें