स्कैन के बाद पता चला… ऋषभ पंत चौथा टेस्ट मैच खेंलेंगे? शुभमन गिल ने दी अपडेट
Shubman Gill on Rishabh Pant Injury: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की 22 रन की हार के बाद कप्तान शुभमन गिल ने ऋषभ पंत के रनआउट को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया. गिल ने कहा कि पंत ने चोट के बावजूद बहादुरी से बल्लेबाजी की, लेकिन उनका विकेट मैच का रुख बदल गया. उन्होंने बताया कि पंत की उंगली में चोट है. ऐसे में क्या वे अगला टेस्ट मैच खेल पाएंगे?
By Anant Narayan Shukla | July 15, 2025 9:44 AM
Shubman Gill on Rishabh Pant Injury: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 रन से हार का सामना करना पड़ा. पहली पारी में इंग्लैंड और भारत ने बराबर 387 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 192 रन बनाए. भारत के लिए इस पिच पर कठिन, लेकिन आसान सा लक्ष्य था, लेकिन टीम इंडिया दूसरी पारी में 170 रन ही बना सकी. भारत की हार के लिए कप्तान शुभमन गिल ने ऋषभ पंत के विकेट को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया. पंत पहली पारी में केएल राहुल के शतक के चक्कर में जल्दबाजी कर बैठे और रनआउट होकर आउट हो गए. लेकिन पंत ने उंगली में चोट के बावजूद क्रीज पर डटे रहे. मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने गिल की चोट पर अपडेट दी.
इंग्लैंड की पारी के 34 वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बाईं ओर डाइव लगाने के बाद पंत दर्द से कराह रहे थे. पंत को पहले दिन बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर चोट लगी थी, जिसके बाद वे विकेटकीपिंग नहीं कर सके और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की. पंत हालांकि भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय सहज नहीं दिखे. पंत संघर्ष करते नजर आए और सिर्फ 9 रन ही बना सके.
स्कैन के लिए गए थे पंत
शुभमन गिल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वे अगला टेस्ट खेल सकेंगे. उन्होंने कहा, “पंत स्कैन के लिए गए थे और वे अगले टेस्ट के लिए फिट होंगे. उनका रन आउट होना मैच का बड़ा मोड़ था. हमें पता था कि पांचवें दिन बल्लेबाजी आसान नहीं होगी.” ऋषभ पंत ने पहली पारी में दर्द और बल्ला न पकड़ पाने के बावजूद 74 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत 387 रन के स्कोर तक पहुंच सका.
तीसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली के साथ हुई बहस पर गिल ने कहा कि ऐसे वाकये मैच की तीव्रता में सामान्य हैं. उन्होंने कहा, “जब आप सब कुछ झोंक रहे होते हैं, तो गर्म माहौल में इस तरह की बातें हो जाती हैं. लेकिन दोनों टीमों के बीच आपसी सम्मान है.”
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत के बाद अब पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. इसका चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जायेगा.