पंत रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलने के लिए तैयार
ऋषभ पंत ने आखिरी बार 2017-2018 सत्र में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. हालांकि, सुपरस्टार विराट कोहली की भागीदारी को लेकर अब तक कोई स्पष्टता नहीं है, जिन्होंने आखिरी बार 2012 में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. दोनों भारतीय खिलाड़ियों को बाकी बचे सत्र के लिए दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है. विराट की ओर से अब तक कोई पुष्टि नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें…
विराट कोहली को भारी पड़ेगा रणजी ट्रॉफी से भागना, करियर खत्म होने में नहीं लगेगा टाइम!
रोहित-कोहली को छोड़िए, इस स्टार ने सबसे पहले रणजी खेलने के लिए भरी हामी
डीडीसीए के सचिव ने पंत को लेकर की पुष्टि
डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से कहा, ‘पंत ने अगले रणजी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है और वह राजकोट में सीधे टीम से जुड़ेंगे. विराट कोहली के बारे में हम चाहते हैं कि वह खेलें लेकिन अभी तक हमें उनसे कोई जवाब नहीं मिला है जबकि हर्षित राणा को टी20 टीम में चुना गया है और इसलिए वह उपलब्ध नहीं हैं.’
बीसीसीआई का जोर रणजी ट्रॉफी पर
बीसीसीआई के साथ-साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का भी मानना है कि मौजूदा खिलाड़ी, विशेषकर खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और कोहली घरेलू क्रिकेट में अपना फॉर्म वापस पाएं. रोहित ने तो संकेत दे दिया है कि वह मुंबई की ओर से रणजी के मैच में नजर आ सकते हैं. गिल भी पंजाब की ओर से तैयार हैं, लेकिन कोहली का कोई अता-पता नहीं हैं.