मोइन अली, आदिल राशिद के अलग होने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने किया शैंपेन सेलिब्रेशन, देखें Video

इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया. जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं था. लेकिन शैंपेन सेलिब्रेशन के लिए खिलाड़ियों ने मोईन अली और आदिल राशिद के हटने का इंतजार किया.

By AmleshNandan Sinha | November 14, 2022 7:58 PM
an image

इंग्लैंड ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 2022 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. यह वास्तव में टीम के लिए एक ही समय में गर्व और खुशी की बात थी क्योंकि इसने प्रारूप में अपना दूसरा विश्व खिताब हासिल किया. इस समय वनडे वर्ड कप की ट्रॉफी भी इंग्लैंड के ही पास है. सुपर 12 चरण में आयरलैंड से एक चौंकाने वाली हार के बावजूद इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की.

मोईन, आदिल के हटने के बाद किया शैंपेन सेलिब्रेशन

इंग्लैंड के ऑलराउंड प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने सेमीफाइनल में भारत और फाइनल में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराकर यह खिताब जीता. जीत के बाद, जोस बटलर के नेतृत्व वाली टीम ट्रॉफी के साथ फोटोशूट के लिए इकट्ठी हुई. इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथी मोईन अली और आदिल राशिद भी मौजूद थे. लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने उनके हटने के बाद शैंपेन सेलिब्रेशन किया.

Also Read: T20 World Cup 2022: फाइनल में पाकिस्तान की हार पर पूर्व PM इमरान खान का बड़ा बयान, कहा- ‘खेल बदल सकता था’
बेन स्टोक्स ने खेली अर्धशतकीय पारी

खिलाड़ी मोईन अली और आदिल रशीद के हटने का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि दोनों इस्लाम के अनुयायी हैं और शैम्पेन उत्सव में भाग नहीं ले सकते. खेल के बारे में बात करें तो बेन स्टोक्स और सैम कुरेन ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके दम पर इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान को 5 विकेट से 6 गेंद शेष रहते हरा दिया. स्टोक्स मैच के हीरो रहे, उन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाये,


प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने सैम कुरेन

फाइनल में पाकिस्तान को 138 रनों पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए, कुरेन ने 3 विकेट लिये और अपने चार ओवरों में केवल 12 रन दिये. आदिल राशिद ने भी चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाये. कुरेन ने पूरे टूर्नामेंट में 13 विकेट हासिल किये, इसके लिए कुरेन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया गया. प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी सैम कुरेन के ही नाम रहा. कुरेन अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version