मीडिया रिपोर्ट के आशीष नेहरा अहमदाबाद के हेड कोच बन सकते हैं. इसको लेकर बात भी हो चुकी है, बस घोषणा का इंतजार है. दूसरी ओर इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के निदेशक और बल्लेबाजी कोच होंगे.
Also Read: नीरज चोपड़ा की उपलब्धि पर झूम उठे क्रिकेटर सुनील गावस्कर और आशीष नेहरा, VIDEO वायरल
जबकि खबर ये भी है कि गैरी कर्स्टन को टीम का मेंटर बनाया जाएगा. सभी को लेकर बात पूरी हो गयी है, औपचारिक आशय पत्र (एलओआई) प्रक्रिया में है. सूत्रों ने बताया कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने आशीष नेहरा को मुख्य कोच के रूप में साइन किया है. जबकि सोलंकी निदेशक होंगे. सोलंकी बल्लेबाजी कोच की भूमिका भी निभायेंगे.
सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद फ्रेंचाइजी औपचारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं कर सकती, क्योंकि यह बीसीसीआई का फरमान है और वे एलओआई मिलने के बाद ही औपचारिक घोषणा कर सकते हैं. हमदाबाद फ्रैंचाइजी के प्रमुख पहले ही तीनों का साक्षात्कार कर चुके हैं और उन्हें सीजन के लिए शॉर्ट-लिस्ट कर चुके हैं.
गौरतलब है कि आशीष नेहरा इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच रह चुके हैं. आशीष नेहरा को आईपीएल में खेलने का भी लंबा अनुभव है. नेहरा ने 88 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 106 विकेट चटकाये हैं.
आशीष नेहरा दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं. मालूम हो आईपीएल 2022 अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. जबकि मेगा ऑक्शन फरवरी के दूसरे सप्ताह में होने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि इसको लेकर अभी घोषणा होना बाकी है.