विश्व कप 2023 में पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा एक बार फिर चर्चा आए. गौरतलब है कि अजय जडेजा को अफगानिस्तान टीम ने मेंटर के रूप में चुना था. अजय जडेजा की देखरेख में अफगानिस्तान टीम ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. बता दें, 1996 में खेले गए विश्व कप में अजय जडेजा भारतीय टीम के तरफ से खेल रहे थे. नवजोत सिंह सिद्धू, वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारत की यादगार जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उसी हाई-वोल्टेज मुकाबले में, पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा ने ग्रीन आर्मी के खिलाफ 25 गेंदों में 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. अजय जडेजा के नेतृत्व में अफगानिस्तान टीम ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ विशाल जीत दर्ज की. वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर पहली जीत थी.
संबंधित खबर
और खबरें