घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज आकाश ने अपने प्रदर्शन को कैंसर से जूझ रही अपनी बहन अखंड ज्योति सिंह को समर्पित किया था. अखंड ज्योति ने कहा, ‘‘आकाश ने अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मुझे समर्पित की है. मुझे बहुत गर्व और खुशी हो रही है. उसने वाकई पूरे देश को गौरवान्वित किया है. वह सभी भाई-बहनों में सबसे छोटा है लेकिन तब भी वह मेरा ख्याल रखता है. जब मैं लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज करा रही थी और वह (आकाश दीप) यहां था, तो वह मुझे देखने के लिए रोजाना अस्पताल आता था.”
छुपकर क्रिकेट खेलते थे आकाश दीप
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जीत के बाद आकाश ने उन्हें फोन किया था. लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले अपने भाई को भेजे संदेश में अखंड ज्योति सिंह ने कहा, “ऐसे ही प्रदर्शन करते रहो.” मूल रूप से बिहार के सासाराम के रहने वाले आकाश दीप की मां लडुमा देवी ने कहा कि आकाश ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि उनके पति शिक्षक थे और वह आकाश को क्रिकेट न खेलने के लिए कहते थे लेकिन आकाश सबसे छुपाकर क्रिकेट खेलता था. अपने बेटे को शुभकामनाएं देते हुए लडुमा देवी ने कहा, “ऐसे ही 10 विकेट लेते रहो.”
आकाश दीप के जीजा नितेश कुमार सिंह ने कहा, “आकाश दीप मेरे बहुत करीब है और वह मुझसे लगभग हर बात साझा करता था. वह पढ़ाई में होशियार था. उसका झुकाव क्रिकेट की ओर था और वह इसके प्रति समर्पित था. वह जहां भी खेलता हर जगह बहुत अच्छा प्रदर्शन करता. उसके प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन टीम इंडिया में हुआ.” सिंह ने यह भी उम्मीद जताई कि आकाशदीप लॉर्ड्स में होने वाले आगामी टेस्ट मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
बुमराह की गैरमौजूदगी में शानदार प्रदर्शन किया
आकाशदीप ने ‘जियो हॉटस्टार’ पर चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए अपने इस यादगार प्रदर्शन को अपनी कैंसर पीड़ित बहन को समर्पित किया था. भावुक आकाश दीप ने कहा था, ‘‘जब भी मेरे हाथ में गेंद होती, तो मेरे दिमाग में उसकी (बहन अखंड ज्योति सिंह) तस्वीर आती. वह पिछले दो महीनों से कैंसर से जूझ रही है. वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी और इससे उसके चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी.” भारत की स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की जोड़ीदार के रूप में उतरे आकाशदीप ने पूरे मैच में कुल 10 विकेट लिए और इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया.
Jasprit Bumrah vs Joe Root में किसका पलड़ा है भारी, लॉर्ड्स में कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानें
शुभमन गिल के ‘फेवरेट पत्रकार’ की आई टिप्पणी, कप्तान ने एजबेस्टन जीत के बाद किया था ट्रोल
टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने गिल एंड कंपनी को दी बड़ी चेतावनी, लॉर्ड्स की पिच से जुड़ा है मामला