पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर अंबाती रायडू ने क्या कहा?
आपको बता दें कि अंबाती रायडू गुंटूर से आते हैं और उन्होंने पिछले हफ्ते दो बार आंध्र प्रदेश के सीएम और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की. ऐसा माना जा रहा है कि जगन मोहन रेड्डी चाहते हैं कि अंबाती रायडू चुनावी मैदान में उतरे. हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि अंबाती रायडू विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या फिर लोक सभा में अपनी किस्मत आजमाएंगे. वहीं, पिछले दिनों रायडू ने कहा था कि वह वाईएस जगन मोहन रेड्डी के कारण पॉलिटिक्स में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह जगन के फैसले का पालन करेंगे, ‘सीएम जगन मोहन रेड्डी राजनीति में आने वाले मेरे जैसे कई युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं. वह एक क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सभी क्षेत्रों में विकास की अगुआई कर रहे हैं.’
कृष्णा या गुंटूर लोकसभा सीट से मैदान में उतर सकते हैं रायडू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबाती रायडू आंध्र प्रदेश के कृष्णा या गुंटूर लोकसभा सीट से चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं. इसके अलावा कई जनाकरों का मानना है कि अंबाती रायडू कृष्णा या गुंटूर लोकसभा सीट के बजाय मछलीपटनम से मैदान में उतर सकते हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन के बाद अंबाती रायडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इस सीजन के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंबाती रायुडू ने 8 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 18 रनों की तेज तर्रार पारी खेल कर CSK को पांचवी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभायी.
Also Read: Ashes 2023: जो रूट के ‘रैम्प शॉट’ से हैरान रह गई पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम, वीडियो देख याद आ जाएगा IPL